scriptआगामी विधानसभा चुनाव में लागू हो जनता का एजेंडा | Public agenda to be implemented in upcoming assembly elections | Patrika News

आगामी विधानसभा चुनाव में लागू हो जनता का एजेंडा

locationचुरूPublished: Sep 22, 2018 01:13:13 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

पत्रिका चेंजमेकर अभियान के तहत बैठक

churu change makers news

आगामी विधानसभा चुनाव में लागू हो जनता का एजेंडा

सादुलपुर.

राजस्थान पत्रिका के चैंजमेकर अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को चंगोईवाला धर्मशाला में सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र की जन एजेंडा बैठक हुई। लॉड्र्स इंटरनेशनल स्कूल के एकेडमिक प्राचार्य लक्ष्मणसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद लोगों ने शहर की समस्याओं एवं उनके समाधान पर चर्चा की। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन एजेंडा तैयार किया। एडवोकेट प्रीतम शर्मा,शिक्षक नेता मनोज पूनिया, सामाजिक कार्यकर्ता कमलसिंह सेठिया, आरएस मेमोरियल स्कूल के निदेशक महावीरसिंह शेखावत, चूरू जिला अरबर को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक सुरेश सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल पारीक ने शहर के विकास के लिए जन एजेंडा तैयार किया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शहनाज, मोहम्मद खालिक, गिरीराज वर्मा, हैदर अली, महेश शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, देवेन्द्र कुमार जांगिड़, शंकरलाल पुजारी, सुशील अग्रवाल, आनंद शर्मा, बजरंग शर्मा, मोहम्मद मोहसीन शेख, गोपीचंद पूनिया, ओमप्रकाश पूनिया, व्याख्याता राजकुमार पूनिया, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन मोहता, राजकुमार कंदोई, अदरीश मोहम्मद आदि ने सुझाव दिए। तारानगर. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स स्वच्छ करें राजनीति महाभियान के तहत शुक्रवार को रेस्ट हाऊस में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों ने आगामी चुनाव के लिए जन एजेंडा तैयार किया। फौजी दीपचंद शर्मा, मनोज जोशी, हरि इंदौरिया भगतङ्क्षसह भाकर, राजेन्द्र जांगिड़, मानसिंह सैनी, भगवती प्रसाद शर्मा, अलबेला बिसायती, हरिश धेरड़, महेन्द्र बुंदेला, श्रवण गडाणा, अफजल तेली, धन्नाराम इंदलिया ने क्षेत्र के विकास के लिए एजेंडा तैयार किया। इस मौके पर अदरीश बिसायती, नरेश झाझडिय़ा, कुमेरङ्क्षसह राठौड, विशाल शर्मा, विक्की शर्मा, बनवारी गोस्वामी, कुंदन सैनी ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने एजेंडा प्रत्याशियों के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय किया। तारानगर में खेल स्टेडियम निर्माण करने, तारानगर क्षेत्र को रेल सेवा से जोडऩे, तारानगर-चूरू सड़क मार्ग का नवीनीकरण करने, चौधरी कुम्भाराम नहर को बजट देकर निर्माण पूरा करवाने, किसानों को सस्ती दर पर बीज उपलब्ध करवाने आदि एजेंडे तय किए गए। जसवंतगढ़. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत जन एजेंडा 2018 -23 को लेकर शुक्रवार को गांधी चौक में बैठक हुई। इसमें व्यापारी व अन्य लोग शामिल हुए। बाबूलाल सुरोलिया, सुरेशकुमार शर्मा, कानसिंह, बोदु सिंह, जगदीशप्रसाद स्वामी, भंवर सिंह, भंवरलाल प्रजापत, शुभम जांगिड़, उस्मान गौरी, मंगतुराम, सत्यनारायण, वासुदेव ने कस्बे के लिए जन एजेंडा तैयार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो