चुरूPublished: Oct 12, 2022 11:32:19 am
Madhusudan Sharma
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बेटियों के उपचार में परिवार के लिये सहारा बनकर आई है। जिले में पिछले माह हुये उपचार में तीन बेटियों को योजना ने नया जीवन दिया है। बेटियों के चेहरे की मुस्कान ने उनके जीवन के साथ परिवार में खुशियां भर दी हैं।
चूरू. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बेटियों के उपचार में परिवार के लिये सहारा बनकर आई है। जिले में पिछले माह हुये उपचार में तीन बेटियों को योजना ने नया जीवन दिया है। बेटियों के चेहरे की मुस्कान ने उनके जीवन के साथ परिवार में खुशियां भर दी हैं। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिये उपचार का सहारा तो वरदान से कम नहीं है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने बड़े अस्पताल में उपचार का सपना देखने वाले सामान्य लोगों के लिये बड़ा कदम है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि रतनगढ़ की 20 वर्षीय बेटी कविता के दिल में छेद होने के कारण वह जल्द ही थक जाती थी। थोड़ी दूर चलने पर भी उसे परेशानी होती। बेटी के उपचार के लिये परिजन परेशान थे। चूरू आरबीएसके के डीआईसी सेंटर पर कविता के परिजनों ने सोशल वर्कर हेमराज व प्रबंधक विजेन्द्र भाटी को बीमारी के बारे में बताया। टीम ने बेटी के उपचार के लिए सभी औपचारिकता पूरी कर जयपुर के मेडिप्लस चिकित्सालय में सम्पर्क किया। कविता के परिजन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़े होने के कारण उसका दिल का ऑपरेशन निशुल्क किया गया। चिकित्सालय के डॉ. राजीव ने बताया कि ऑपरेशन पर करीब दो लाख का खर्च आता है, लेकिन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में उपचार पूरी तरह निशुल्क रहा।