script342 किसानो को 5 करोड़ 74 लाख रुपए का मिला भुगतान | 342 farmers got payment of Rs 5 crore 74 lakh | Patrika News

342 किसानो को 5 करोड़ 74 लाख रुपए का मिला भुगतान

locationचुरूPublished: Jan 22, 2022 09:27:33 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

अब तक क्षेत्र के धरतीपुत्रो ने 17 करोड़ रुपए से अधिक राशि का मूंग खरीद केन्द्र सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से राजफैड को समर्थन मूल्य पर बेचा है।

342 किसानो को 5 करोड़ 74 लाख रुपए का मिला भुगतान

342 किसानो को 5 करोड़ 74 लाख रुपए का मिला भुगतान

सुजानगढ़. अब तक क्षेत्र के धरतीपुत्रो ने 17 करोड़ रुपए से अधिक राशि का मूंग खरीद केन्द्र सुजानगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से राजफैड को समर्थन मूल्य पर बेचा है। समिति प्रबन्ध संचालक सुनीलकुमार मांडिया के अनुसार एक नवम्बर 21 से खरीद शुरू होने के बाद अब तक 508 किसानो ने 7 हजार 275 रुपए प्रति क्विंटल भाव से मूंग का बेचान किया है।सुखद पहलू यह है कि 2 जनवरी तक 342 किसानो को 5 करोड़ 74 लाख 90 हजार 6 6 8 रुपए का भुगतान भी मिल चुका है। मूंग खरीद की अन्तिम तिथि 29 जनवरी है। उन्होंने बताया कि 23 हजार 18 3 थैलो से 11741 क्विंटल 50 किलो मूंग की खरीद हुई जबकि केन्द्र ने एक हजार 500 किसानो को टोकन जारी किए लेकिन उनमें से मूंग लेकर 505 ही पहुंचे।
मांडिया के अनुसार समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद 18 नवम्बर से शरू हुई। अब तक चार हजार 955 थैला से 1734 क्विंटल 25 किलो मूंगफली खरीदी गई है। जिसकी कीमत 96 लाख 25 हजार 8 8 2 रुपए है। यह मूंगफली 1505 पंजीकृत किसानो में से 71 किसानो की है। मूंगफली लेकर किसान इसलिए कम आ रहे है कि उनको बाजार में अच्छी कीमत मिल रही है। सूत्रो के अनुसार 25 जनवरी तक 16 किसानो को 21 लाख एक हजार 78 5 रुपए भुगतान मिलने की सम्भावना है। खास बात इस बार यह है कि मंडी में ग्रेडिंग निर्धारित करने की मशीन आ चुकी है जिसे खरीद केन्द्र ने किराए पर लेकर उपज की गुणवत्ता निर्धारित कर ली जाती है। मूंगफली समर्थन मूल्य का भाव 5 हजार 550 रुपए है। तुलाई व भराई कार्य संवेदक नेमीचन्द कूकना पूरी निगरानी से कर रहे है। इसको लेकर किसानों में भी उत्साह देखा जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो