scriptचूरू में 64.88, तारानगर में 65.22 प्रतिशत मतदान | 64.88 in Churu, 65.22 percent polling in Taranagar. | Patrika News
चुरू

चूरू में 64.88, तारानगर में 65.22 प्रतिशत मतदान

पंचायतीराज संस्था आम चुनाव, 2020 अन्तर्गत शुक्रवार को जिले की चूरू एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।

चुरूNov 28, 2020 / 02:27 pm

Madhusudan Sharma

चूरू में 64.88, तारानगर में 65.22 प्रतिशत मतदान

चूरू में 64.88, तारानगर में 65.22 प्रतिशत मतदान

चूरू. पंचायतीराज संस्था आम चुनाव, 2020 अन्तर्गत शुक्रवार को जिले की चूरू एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। दोनों पंचायत समितियों में 65.05 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में 64.88 प्रतिशत एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में 65.22 प्रतिशत वोट पड़े। दोनों पंचायत समितियों के कुल 2 लाख 84 हजार 248 में से 1 लाख 84 हजार 892 मतदाताओं ने अपने वोट डाले।
इस तरह बढ़ा मतदान
चूरू पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: 10 बजे तक 10.51 प्रतिशत- दोपहर 12 बजे तक 23.05 प्रतिशत- दोपहर 3 बजे तक 49.12 प्रतिशत मतदान हुआ।- तारानगर पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: 10 बजे तक 10.35 प्रतिशत- दोपहर 12 बजे तक 24.37 प्रतिशत- दोपहर 3 बजे तक 49.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
कलक्टर ने किया बूथों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ. प्रदीप के. गावंडे एवं एसपी परिस देशमुख ने ग्राम घंटेल, सोमासी, कोटवाद ताल, तोगावास, बूचावास, भालेरी, सात्यू, राजपुरा में मतदान बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
चुनाव पर्यवेक्षक ने रखी निगरानी
चुनाव आयोग की ओर से दूसरे चरण के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक आईएएस छगन श्रीमाली ने शुक्रवार को जिले की चूरू एवं तारानगर पंचायत समिति क्षेत्रों के ग्राम घंटेल, सहजूसर, सातड़ा, खरतवासिया, आनंदसिंहपुरा, पन्ड्रेऊ टिब्बा, चंगोई, दांदू सहित विभिन्न गावों में मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।
मतदाताओं में उत्साह
चूरू पंचायत समिति के ग्राम सिरसला में दोपहर 3.10 बजे तक बूथ नम्बर 147 पर 886 में से 395, बूथ संख्या 151 पर 716 में से 451, बूथ संख्या 150 पर दोपहर 3.15 बजे तक 603 में से 391, तारानगर पंचायत समिति के ग्राम सात्यू में दोपहर 2.10 बजे तक बूथ संख्या 160 पर 864 में से 382, बूथ संख्या 161 पर 887 में से 438, बूथ संख्या 162 पर 827 में से 311 एवं बूथ संख्या 163 पर 870 में से 324 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दूधवाखारा के शहीद सुमेर सिंह बालिका उप्रावि में दोपहर 1.30 बजे तक 769 में से 300 मतदाताओं ने वोट डाले।
105 वर्षीय रुक्मणी ने किया मतदान
तारानगर पंचायत समिति के ग्राम सात्यू में मतदान बूथ संख्या 160 पर 85 वर्षीय रामकोरी ने अपने पोते के साथ व्हील चेयर से मतदान केन्द्र पर आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। चूरू के लाखाऊ में 105 वर्षीय रुक्मणी ने अपने पोते के साथ आकर वोट डाला। दांदू में 85 वर्षीय मानादेवी ने अपने परिजन के साथ आकर मतदान किया।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
दिव्यांगों के सुलभ मतदान मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। इनकी मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी के प्रयास किए गए। पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए सुलभ दिव्यांग मतदान के लिए पृथक से दिव्यांग मतदाता सहयोगियों के रूप में दो-दो स्काउट गाइड एवं पंचायत सहायकों को नियुक्त किया गया था।
सुबह गति रही धीमी, दिन चढ़ते ही लगी कतारें
तारानगर. जिला परिषद एवं तारानगर पंचायत समिति सदस्यों के लिए शुक्रवार को मतदान सुबह धीमा रहा। दोपहर बाद मतदाता घरों से निकले। शाम तक कतारें लगी रही। तारानगर पंचायत समिति के 19 ब्लॉकों एवं 3 जिला परिषद जोन के लिए 191 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मोनिका जाखड़ ने बताया कि सुबह 10 बजे तक 10.35 प्रतिशत, 12 बजे तक 24.37 प्रतिशत, 3 बजे तक 49.78 प्रतिशत एवं शाम 5 बजे तक 64.75 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़ा किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक छगनलाल श्रीमाली, एरिया मजिस्ट्रेट श्योराम वर्मा, सहप्रभारी ओमप्रकाश फगेडिय़ा, बीडीओ संतकुमार मीणा ने खरतवासिया, आनंदसिंहपुरा, चंगोई मिखाला के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उधर जिला कलक्टर डा. प्रदीप के गावंडे, एसपी परिस देषमुख ने गांव भालेरी, तोगावास, बुचावास, सात्यूं, राजपुरा, हडिय़ाल, ढिंगी गांव के मतदान केन्द्रों को निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं अधिकारियों व चुनाव कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएसपी बृजेश कुमार ने सुरक्षाबलों के साथ तहसील के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान बूथों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
55.087 प्रतिशत रहा मतदान
साहवा. यहां सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की गति बहुत धीमी रही। इसके चलते 55.087 प्रतिशत मत डाले गए। जोनल अधिकारी विनोद जांगिड़ ने बताया कि साहवा कस्बे के कुल 11046 मतों के लिए राजकीय उमावि, राजकीय बालिका उमावि व विद्यालय नम्बर सहित तीन विद्यालयों में 14 मतदान केन्द्र बनाए गए। शाम 5 बजे तक कुल 6085 मतदाताओं ने मत डाले जो कुल मतों का 55.087 प्रतिशत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो