प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे 84 किलो डोडा चूरा
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस ने ट्रक में प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहे 84 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है।

चूरू. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस ने ट्रक में प्याज के कट्टों के नीचे छिपाकर ले जा रहे 84 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है।जिसका बाजार मूल्य करीब चार लाख रुपए आंका जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की खेप मध्यप्रदेश के मंदसौर से पंजाब ले जाना बताया गया है। जानकारी के मुताबिक एएसपी चूरू योगेन्द्र फौजदार व सीओ सिटी सुखविन्द्रपाल सिंह के निर्देशन में दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने कोरोना वायरस संक्रमण काल को देखते हुए जाप्ते के साथ नाकाबंदी की हुई थी।इस दौरान राजगढ़ की तरफ जाने वाले ट्रक को संदेह के आधार पर रोका।चालक ने प्याज भरा होने की बात कही गई। तलाशी लेने पर छिपाकर रखे अवैध डोडा पोस्त बरामद की गई। मामले में तेजबहादुर सिंह जट सिक्ख 45 साल निवासी वार्ड सात अनिया रोड अमलोह, जिला फतेहगढ साहिब पंजाब व गुरविन्द्र सिंह जटसिक्ख 22 साल निवासी जीवणसिंह वाला, सलाणा अमलोह जिला फतेहगढ साहिब पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई टीम में कांस्टेबल नरेश, राकेश कुमार, जयप्रकाश, संदीप कुमार, नरेश कुमार, कानि, आरटी अकिंत कुमार व चालक शिवकुमार शामिल रहे।वहीं कांस्टेबल राकेश कुमार लम्बोरिया का विशेष योगदान
रहा है। कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।मामले की जांच रतननगर एसएचओ लूणकरण सिंह को सौंपी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज