चुरूPublished: Nov 04, 2023 10:09:11 am
Devendra Sashtari
जिले के साहवा थाना क्षेत्र के गांव रांगेड़ी में पैतृक खेत की जमीन के बटवारे के विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। वारदात में काम ली गई लाठी लेकर आरोपी मौके से भाग गया। बाद में सूचना मिलने पर परिवार के लोग खेत में पहुंचे। बाद में शव को अस्पताल लाया गया। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
चूरू. जिले के साहवा थाना क्षेत्र के गांव रांगेड़ी में पैतृक खेत की जमीन के बटवारे के विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। वारदात में काम ली गई लाठी लेकर आरोपी मौके से भाग गया। बाद में सूचना मिलने पर परिवार के लोग खेत में पहुंचे। बाद में शव को अस्पताल लाया गया। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुुंची। अभी तक आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। तारानगर पुलिस उप अधीक्षक जयप्रकाश बेनीवाल ने भी मौका मुआयना किया। थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि हत्या की वारदात का शिकार महेंद्र सिंह गोस्वामी पुत्र कासीराम गोस्वामी उम्र 60 साल था। उसके भतीजे सोमवीर पुत्र ओमप्रकाश उम्र 28 साल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।