एक ऐसा गांव जहां 26 दिन से धरने पर डटे हैं किसान
किसान आंदोलन के समर्थन में गांव मिठी रेडू में 26वें दिन भी धरना एवं उपवास जारी रहा। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, मीरसिंह रेडू, सुभाष छिरंग उपवास पर रहे।

सादुलपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में गांव मिठी रेडू में 26वें दिन भी धरना एवं उपवास जारी रहा। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश शर्मा, मीरसिंह रेडू, सुभाष छिरंग उपवास पर रहे। इस अवसर पर समाजसेवी वेदप्रकाश रेडू ने बताया कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर अमित बसेर, नरेन्द्र रेडू, अरविंद बसेर, सोमवीर वर्मा, धर्मपाल रेडू, लीलाराम रेडू, रोशन सिंह, सतवीर धुआं, वेदपाल, अवधेश दहिया आदि ने धरने पर बैठकर रोष जताया। इधर, गांव जैतपुरा में नवयुवक मंडल की ओर से 39वें दिन धरना जारी रहा तथा आस-पास के गांवों के लोगों ने भी किसानों की मांगों को समर्थन कर धरने पर बैठ रोष जताया। इस अवसर पर मंदरूप सिंह, प्रदीप पूनिया, हरिसिंह पूनिया, षिवकुमार, कुलदीप कुमार, नवीन बाडेटिया आदि उपस्थित रहे। सादुलपुर. नौजवान सभा के बैनर तले किसानों का मिनी सचिवालय के सामने पड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा। किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए ठप करने की चेतावनी दी है। इधर, पड़ाव स्थल पर किसानों ने मांगों के समर्थन में रोष जताते हुए कहा कि जब तक जिला कलक्टर मौके पर नहीं पहुंचेगे, तब तक पड़ाव जारी रहेगा। इसके अलावा पड़ाव पर शामिल किसानों ने मिनी सचिवालय के सामने ही चौथे दिन भोजन एवं चाय-नाश्ता बनाकर सामूहिक भोज किया। युवा किसान नेता सुनील पूनिया ने कहा कि जब तक किसान हित में वार्ता नहीं होगी, तब तक दिनरात पड़ाव जारी रहेगा। आरबीआई की नई गाइडलाइन का किसान पूरी तरह से विरोध करता है। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य माईचंद बागोरिया ने कहा कि तीन दिनों से वाजिब मांगों को लेकर किसान तेज सर्दी में सड़क पर पड़ाव डालकर बैठा है। अजीत पूनिया, मनीराम ढाका, मुनेष पूनिया ने कहा कि अब किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेगा तथा शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय को अनिश्चितकाल के लिए ठप करने की कार्रवाई करेंगेे। अगर जिला कलक्टर मौके पर नहीं पहुंचे, तो आंदोलन को तेज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर शुभराम पूनिया, होशियारसिंह, वेदपाल, राजेन्द्र ढाका, संपत पूनिया, मानसिंह ढाका, अमरसिंह आदि ने धरने पर बैठकर विरोध जताया।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज