रतनगढ़. श्रीताल वाले बालाजी मंदिर में श्री श्याम मोर छड़ी दीवाने परिवार की ओर से चल रहे 7 दिवसीय फागोत्सव में दूसरे दिन बुधवार रात को गायक कलाकार एसपी वर्मा व संजय मुरारका ने भजनों व धमालों की प्रस्तुतियां दी जिस पर श्रद्धालु खूब नाचे। इस दौरान फूलो की होली भी खेली गई। पुजारी परिवार ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। गणेश चौधरी दम्पति ने दीप प्रज्वलन से शुरूआत की। कार्यक्रम में सुशील इंदौरिया, अजय पुजारी, धनराज पुजारी, नितिन पुजारी, सुरेश मुरारका, विकास चमडिय़ा, विनोद कंदोई, प्रकाश चौधरी, रवि पुजारी, विष्णु धर्ड़, रतन वर्मा, हर्ष जांगिड़, सुमित चौधरी, नवरत्न बबेरवाल, गजेंद्र धडऱ् आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सरदारशहर. निकटवती गांव बरडासर निवासी एवं नेत्रदान-रक्तदान जनजागरण अभियान के जिला संयोजक गणेशदास स्वामी को गत तीन दशक से मानव सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के लिए डॉक्टर ऑफ सोशियल सर्विस की मानद् उपाधि ग्लोबल ह्यूमन पीस यूनिवरसिटी चैन्नई की ओर से सम्मानित किया गया। स्वामी को डॉक्टर की उपाधि मिलने पर अनेक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।