scriptअग्निरोधी उपायों की उपेक्षा पड़ी भारी, इतनी बड़ी कीमत पड़ी चुकानी | Action Taken On Neglegence Over Fire Prevention Measures | Patrika News

अग्निरोधी उपायों की उपेक्षा पड़ी भारी, इतनी बड़ी कीमत पड़ी चुकानी

locationचुरूPublished: Nov 30, 2019 04:36:54 pm

Submitted by:

Brijesh Singh

अग्नि सुरक्षा उपकरणों की निरन्तर उपेक्षा करने व बार-बार नोटिस देने पर उदासीनता दिखाने वाले एक बहुमंजिले भवन को सीज किया है।

अग्निरोधी उपायों की उपेक्षा पड़ी भारी, इतनी बड़ी कीमत पड़ी चुकानी

अग्निरोधी उपायों की उपेक्षा पड़ी भारी, इतनी बड़ी कीमत पड़ी चुकानी

चूरू/सुजानगढ़. नगरपरिषद ने शुक्रवार को अग्नि सुरक्षा उपकरणों की निरन्तर उपेक्षा करने व बार-बार नोटिस देने पर उदासीनता दिखाने वाले एक बहुमंजिले भवन ( Building seized ) को सीज किया है। आयुक्त बसन्तकुमार सैनी ने बताया कि परिषद ( Sujangarh Nagar Parishad ) की टीम ने कोठारी रोड़ स्थित मोहनी कॉम्प्लेक्स व मोहनी गारमेंट्स का व्यवसायी कम आवासीय भवन को सीज किया है। अग्निशमन शाखा प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि कमेटी प्रभारी एईएन दिलीपसिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीतसिंह, महिपाल सिंह, जेकीराम, रामनिवास पुलिस जाप्ते व सफाई कर्मियों के साथ पहुंचकर भवन को ताला-चपड़ी लगाया।
नोटिस की अनदेखी महंगी पड़ी
भवन मालिक को कई बार नोटिस दिया लेकिन ध्यान नहीं दिया। 26 नवंबर को अन्तिम नोटिस का भी जवाब नहीं दिया। इससे पहले परिषद टीम ने जांच की। वहां पानी भण्डारण, फायर पम्प, फायर एक्सटीग्यूसर, फस्ट ऐड होज टील, फायर अलार्म सिस्टम ( Fire Alarm System ), मैन्यूअल काल पाईन्ट, ऑटो डिडेक्शन आदि खामियां मिली। यह भूमि भवन निर्माण संहिता 2016 की धारा 4 का उल्लघंन है। महिपाल सिंह ने बताया कि बैंसमेंट सहित यह चार मंजिला भवन है। अब तक की शहर में की गई जांच के बाद 20 विवाह स्थल, 20 स्कूलों, 2 अस्पतालों, 20 होटल, 10 वाणिज्यिक भवनों को नोटिस जारी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो