scriptआखिर ऐसी क्या नौबत आई की देना पड़ा धरना | After all, what happened that had to be staged | Patrika News

आखिर ऐसी क्या नौबत आई की देना पड़ा धरना

locationचुरूPublished: Jan 19, 2021 10:04:42 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान रोड़वेज सेवानिवृत कर्मचारियों ने सोमवार को रोड़वेज डीपों के आगे धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया।

आखिर ऐसी क्या नौबत आई की देना पड़ा धरना

आखिर ऐसी क्या नौबत आई की देना पड़ा धरना

सरदारशहर. विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान रोड़वेज सेवानिवृत कर्मचारियों ने सोमवार को रोड़वेज डीपों के आगे धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते संघ के सचिव गणेशदास स्वामी ने कहा कि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियवास एवं तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ने रोड़वेज कर्मचारियों से विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि यदि कांग्रेस सता में आई तो रोड़वेज कर्मचारियों को 7वां वेतनमान के अलावा सेवानिवृत पर मिलने वाले सभी लाभ को तुरन्त देंगे। सरकार बने 2 साल हो गए है। फिर भी अपने वादे पर खरे नहीं उतरे है। उन्होने बताया कि वर्तमान में अगस्त 2016 से सेवानिवृति के बकाया लाभ से कर्मचारी वंचित है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जावे तथा सेवानिवृति के बाद कर्मचारियों के साथ उनकी जीवन साथी को दी जा रही निशुल्क पास की सुविधा को कर्मचारी की मृत्यु के बाद उनके जीवन साथी को सुविधा दी जावे। इस अवसर पर बेनीप्रसाद शर्मा, बीएल पारीक, नरेन्दरकुमार लसेड़ी, बीआर सैन, बाब ुखान, रामचन्द्र दर्जी, करणीसिंह, झाबरमल, दराब खान, सुमेरसिंह शेखावत, डूंगरमल प्रजापत, मदनसिंह, बद्रीप्रसाद शर्मा, नब्ब ुखान, मुरलीधर माली, काशीराम, रामसिंह पंवार, धर्मवीरसिंह, राजेन्द्र शर्मा, उमाशंकर शर्मा, मेघराज गुर्जर आदि धरने पर बैठे। धरने की अध्यक्षता रामचन्द्र माली ने की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो