चुरू

आखिर दिव्यांग जयपुर क्यों पहुंचे,घेरा आयुक्त कार्यालय

निशक्त कार्मिक संगठन की ओर से दिव्यांगजन ने जयपुर में एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया।

चुरूOct 21, 2020 / 10:31 am

Madhusudan Sharma

आखिर दिव्यांग जयपुर क्यों पहुंचे,घेरा आयुक्त कार्यालय

सादुलपुर. निशक्त कार्मिक संगठन की ओर से दिव्यांगजन ने जयपुर में एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन किया। प्रदेशाध्यक्ष मनोज पूनिया ने बताया कि सिविल लाइन जयपुर पर आयोजित सामूहिक शक्ति प्रदर्शन में आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। पेंशन वृद्धि, आरक्षण रोजगार, बैकलॉक आदि प्रमुख मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पूनिया ने बताया कि शाम छह बजे वार्ता के लिए बुलाया गया। शासन सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से अधिकृत सीनियर आईएएस आरती डोगरा से सात सूत्री मांग-पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। डोगरा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सत्येन्द्र सिंह राठौड़, मनोज पूनिया, करणीलाल शर्मा, उत्तम जैन, महेन्द्र जोषी, मोमनसिंह, मनोहर टेलर, मंगलाराम पूनिया, राहुल मेघवंशी आदि शामिल रहे। पूनिया ने बताया कि एक माह में मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो राज्य स्तर पर एक दिसंबर को पुन: आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। दिव्यांगों ने बताया कि मांगों को लेकर सरकार को कई बार चेताया जा चुका है लेकिन समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि इस बार समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.