scriptआखिर क्यों कही सोनोग्राफी केंद्रों के निरीक्षण की बात | After all, why was there talk of inspection of sonography centers? | Patrika News

आखिर क्यों कही सोनोग्राफी केंद्रों के निरीक्षण की बात

locationचुरूPublished: Jul 02, 2022 09:41:26 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि बेटियों को लेकर आज लोगों की सोच में बेहद परिवर्तन आया है, लेकिनजिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

आखिर क्यों कही सोनोग्राफी केंद्रों के निरीक्षण की बात

आखिर क्यों कही सोनोग्राफी केंद्रों के निरीक्षण की बात

चूरू. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने कहा कि बेटियों को लेकर आज लोगों की सोच में बेहद परिवर्तन आया है, लेकिन फिर भी इस दिशा में काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पर होने वाली काउंसलिंग महत्वपूर्ण है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान ने लिंगानुपात बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस बैठक में स्वास्थ्य महकमा लिंगानुपात और ***** की पहचान किए जाने को लेकर चिंतित नजर आया। बैठक में सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सोनोग्राफी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें और अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में नियुक्त साथिन आवश्यक तौर पर ग्राम पंचायतों की बैठक एवं ग्राम सभाओं में भाग लें और महिला अधिकारों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लोगों को दें ताकि लोग जागरूक हों और इसका लाभ भी मिले। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ योजना अंतर्गत अर्जित उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कस्तूरबा बालिका छात्रावास एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में अनुकूल एवं उपयोगी पेंटिंग से हॉल तैयार करवाए गए हैं तथा यहां बालिका लाइब्रेरी स्थापना हेतु सामान्य ज्ञान, व्याकरण, राजस्थान सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी-हिंदी शब्द कोष उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण करवाया गया है। इस दौरान सखी केंद्र प्रबंधन समिति, जिला महिला सलाहाकार समिति की भी बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में एडिशनल एसपी देवानंद, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सीमा गहलोत, एडीईओ सांवर मल गुर्जर, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एडीईओ योगेश्वर शर्मा, सुपरवाइजर कृष्णा, करणी जागृति संस्थान के दीपक कुमार, केंद्राधीक्षक प्रेम कुमारी, काउंसलर सुप्यार चारण, पन्ने सिंह, कॉर्डिनेटर राजकुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो