गनोड़ा हत्याकांड में सात को उम्र कैद
आनंदपाल सिंह गैंग ने की थी हत्या

सुजानगढ़.
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट ने गुरुवार को सात साल पुराने गनोड़ा हत्याकांड प्रकरण की सुनवाई करते हुए आनंदपाल सिंह गैंग के सात गुर्गों को आजीवान कारावास की सजा से दंडित करने का फैसला दिया।कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दो आरोपियों को अजमेर उच्च सुरक्षा कारागृह से तथा एक आरोपी को चूरू कारागृह से कोर्ट लाया गया। जबकि शेष जमानत पर चल रहे चार आरोपी कोर्ट में फैसला सुनने पेश हुए। निर्णय के बाद इन चारों आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। 29 जून 2011 को हुए हत्याकांड में आरोपियों ने गनोड़ा शराब ठेके पर सेल्समैन मूंदड़ा निवासी राकेश जाट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतिरिक्त लोक अभियोजक कुम्भाराम आर्य ने बताया कि परावा के रामसिंह, छोटूसिंह, महावीर सिंह, सांवराद के मंजीत सिंह, लाडनूं के केडी चारण, पांडूराई के प्रतापसिंह, बिचावा खुनखुना के मोंटीसिंह उर्फ महिपाल को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है।
जबकि आनंदपाल सिंह, बलवीर बानूड़ा, रामधन फौजी की मृत्यु हो चुकी है। प्रकरण में नामजद 11वां आरोपी एपी का भाई विक्की सिंह उर्फ रूपेंद्रपाल सिंह फरार होने के कारण उसकी सजा विचाराधीन रहेगी। सूत्रों के अनुसार 36 मौखिक साक्ष्यों, 63 दस्तावेजी साक्ष्यों, नौ वस्तु साक्ष्यों, एफएसएल व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एडीजे ने आजीवन कारावास व १० हजार रुपए अर्थ दंड तथा अन्य धारा में तीन वर्ष व 10 हजार रुपए दंड की सजा सुनाई। अर्थ दंड न जमा कराने पर 6-6 माह अतिरिक्त सजा होगी।
इनके हुए बयान
प्रकरण में रिपोर्ट कर्ता रामनारायण, तत्कालीन डीएसपी नितेश आर्य व हेमाराम चौधरी, एसओजी के सत्येंद्रकुमार, सीआई जगदीश बोहरा, एचसी बलवीसिंह के बयान हुए। बलवीर ने गुजरात से स्कॉर्पियो दुर्घटना में घायल आरोपियों को यहां लाकर भर्ती कराया तब घटनाक्रम को मजबूती मिलनी शुरू हुई। बहुचर्चित प्रकरण का फैसला होने के कारण चारों तरफ सैकड़ों सुरक्षाकर्मी, ब्लेक कंमाडो, हथियार बंद सिपाही तैनात किए गए। डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि सुजानगढ़ थानाधिकारी दरजाराम, छापर थानाधिकारी रामनारायण चोयल सहित सालासर व बीदासर पुलिस थानों, पुलिस लाईन चूरू से भी जाप्ता मंगवाया गया।
ये सामान रखें सुरक्षित
जज ने फैसले में कहा कि अभियुक्त जितनी अवधि इस मामले में पुलिस या जेल में रहे हैं। वह अवधि मूल सजा में समायोजित होगी। एडीजे ने लिखा कि मृतक राकेश के मारचेजात, खून आलूदा व सादा टाईल टुकड़ी, गाड़ी की दो नम्बर प्लेट्स, पर्स व जेब की अन्य वस्तुओं को सुरक्षित रखा जाए। एडीजे ने मृतक राकेश के आश्रितों को पीडि़त प्रतिकर योजना में प्रतिकर दिलाने की अनुशंषा कर निर्णय की प्रति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजी है।
अब पाइए अपने शहर ( Churu News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज