scriptअग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने का लिया संकल्प | Agrasen Jayanti Festival in churu | Patrika News

अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने का लिया संकल्प

locationचुरूPublished: Sep 22, 2017 11:16:27 am

Submitted by:

Rakesh gotam

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए।

agrasen-jayanti-festival news

agrasen-jayanti-festival-in-churu

चूरू. अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। अग्रवाल समाज ट्रस्ट के मंत्री सुनील भाऊवाला ने बताया कि जयंती महोत्सव में गुरुवार सुबह शहर के मुख्य बाजार से प्रभारी फैरी निकाली गई। जिसमें समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया। अग्रसेन भवन में रंगोली प्रतियोगिता हुई। जिसके विजेताओं को सम्मानित किया गया। समाज के भगवानदास सातड़ेवाला ने ध्वजारोहण किया। दोपहर में आयोजित सम्मान समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शाम को अग्रसेन भवन से शोभायात्रा निकाली गई। जो मोचीवाड़ा, गढ़ चौराहा व सफेद घंटाघर होते हुए सुभाष चौक पहुंची। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहा।
सादुलपुर. अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अग्रसेन भवन में पूजा-अर्चना कर अग्रबंधुओं ने अग्रसेन के सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। मुख्य बाजार में स्थित अग्रसेन चौक पर सामूहिक पूजन किया गया।

इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में फाल्गुनी बंसल ने प्रथम, अंशिका मित्तल ने द्वितीय, सीनियर वर्ग में हर्षिता बिंदल ने प्रथम तथा तनवी गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर अग्रवाल सम्मेलन में समाज के विकास तथा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को सहयोग देने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर अग्रसेन सभा के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सांवरमल कंदोई, अशोक तोला, सत्यनारायण कंदोई आदि ने भागीदारी निभाई।

सुजानगढ़. अग्रसेन जयंती पर गुरुवार को अग्रवाल सम्मेलन की ओर से शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। अग्रसेन सम्मेलन भवन से शोभायात्रा मुख्य बाजारों से होते हुए पुन: भवन पहुंची। सम्मेलन अध्यक्ष पवनकुमार दादलिका ने बताया कि शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। मंत्री महावीर बगडिय़ा ने बताया कि अग्रसेन महाराज की रथ में मुख्य बोलीदाता मन्नालाल, गोविंदराम जालान द्वारा लगाई गई। अतिथियो का स्वागत निखिल बगडिय़ा, विकास बगडिय़ा, सौरभ बगडिय़ा, योगेश बगडिय़ा आदि ने किया। संचालन प्रदीप तोदी ने किया। प्रतियोगिता में 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

रतनगढ़. अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती गुरुवार को अग्रसेन भवन में मनाई गई। भवन से शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में अग्रवाल सेवा समिति, महिला प्रकोष्ठ व युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने योगदान दिया। शोभायात्रा समापन के बाद भवन के प्रांगण में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे 31 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि विश्वनाथ पौद्दार, अनिल राजवंशी, नितेश बाजारी, अंकुर सराफ व समिति के अध्यक्ष सुरेश मुरारका का भी सम्मान किया गया। रविवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया गया। समिति के सांवरमल चमडिय़ा, रामचंद्र कसेरा, मंगतुराम चौधरी, दीनदयाल खेतान व राजेश कंदोई को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कृष्ण कुमार सराफ ने मंगलाचरण किया, मातेश्वरी अजितसरिया ने स्वागत भाषण व दीपक मुरारका ने समारोह की जानकारी दी।
इस अवसरपर किशन पंसारी, गिरधारीलाल बाजोरिया, बिशनदयाल गौरीसरिया, पवन धानुका, गौरीशंकर जालान, विनोद धानुका, सहित कई लोग उपस्थित थे। संचालन श्यामसुंदर सराफ व दीपक मुरारका ने किया। ये हुए सम्मानित- तनवी चमडिय़ा, वैशाली खेमका, साक्षी सुरेका, नेहा अग्रवाल, तनु अग्रवाल, निशा लोहिया, प्रगति चमडिय़ा, कविता धानुका, गुंजन चमडिय़ा, अंबिका पंसारी, कुनिका चमडिय़ा, प्रगति भरतिया, वीनू अग्रवाल।

साहवा. कस्बे में अग्रवाल सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई। लमोरिया धर्मशाला में आयोजित समारोह में समिति की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष, कन्हैया लाल सरावगी को उपाध्यक्ष, राघेश्याम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष व विनोद कुमार दुदानी को महामंत्री बनाया गया। पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक अग्रवाल युवा वाहनी का गठन कर कपिल अग्रवाल को अध्यक्ष बनाया गया जिसमें दस अन्य पदाघिकारी बनाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो