script(Ajay Jaitpura Murder Case) अजय जैतपुरा के परिवार ने सुरक्षा के लिए मांगा हथियार का लाइसेंस | Ajay Jaitpura's family asked for protection weapon license | Patrika News
चुरू

(Ajay Jaitpura Murder Case) अजय जैतपुरा के परिवार ने सुरक्षा के लिए मांगा हथियार का लाइसेंस

लगभग डेढ़ वर्ष पहले न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर की गई अजय जैतपुरा की हत्या के बाद जैतपुरा के परिवार के सदस्यों ने सुरक्षा की मांग की है।

चुरूJun 24, 2019 / 01:35 pm

Madhusudan Sharma

Churu News

Ajay Jaitpura Murder Case

सादुलपुर. (Historiator Ajay Jaitpura Murder Case) लगभग डेढ़ वर्ष पहले न्यायालय परिसर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर की गई अजय जैतपुरा की हत्या के बाद जैतपुरा के परिवार के सदस्यों ने सुरक्षा की मांग की है। पुलिस के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। अजय जैतपुरा के भाई विजय पूनिया ने बताया कि 17 जनवरी 2018 को एक साजिश एवं षड्यंत्र के तहत उसके भाई की हत्या (Murder) कर दी गई थी तथा राजस्थान में न्यायालय के अंदर इस तरह के खूनी अंजाम की घटना हुई। पूनिया ने बताया कि अजय जैतपुरा की हत्या के बाद उसका पूरा परिवार (Ajay Jaitpura’s family)भय के वातावरण में जीने को मजबूर है। अनेक बार पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर सुरक्षा के लिए हथियार के लिए अनुज्ञा-पत्र जारी करने की मांग की है। लेकिन आज तक उनको अनुज्ञा-पत्र जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा घटना के बाद से आज तक पूरे प्रकरण में उच्च स्तरीय एसओजी (Sog Investigation)से निष्पक्ष जांच की मांग भी पूरी नहीं हुई है और ना ही किसी प्रकार की कोई सहायता मिल पाई है। जैतपुरा के पिता विद्याधर पूनिया, भाई विजय पूनिया एवं परिवार के सदस्यों ने बताया कि घटना के बाद एसपी से हुई वार्ता अनुसार ना तो उनको सुरक्षा मिली है। ना ही हथियार के लिए लाइसेंस मिला है। बल्कि लाइसेंस के लिए दिया गया आवेदन भी खारिज कर दिया गया है। बार-बार हमें धमकियां मिल रही हैं। परिवार के सदस्यों ने अनुज्ञा-पत्र जारी करने एवं सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

Home / Churu / (Ajay Jaitpura Murder Case) अजय जैतपुरा के परिवार ने सुरक्षा के लिए मांगा हथियार का लाइसेंस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो