scriptशराबी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या | Alcoholic husband murdered with wife's ax | Patrika News

शराबी पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

locationचुरूPublished: Sep 13, 2018 12:52:07 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

. निकटवर्ती गांव डूंगरास में एक शराबी पति ने बुधवार दोपहर पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया।

churu wife murder news

churu photo

सालासर.

निकटवर्ती गांव डूंगरास में एक शराबी पति ने बुधवार दोपहर पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना अपराह्न तीन बजे की है। पुलिस ने बताया कि सुनीता मेघवाल की शादी वर्ष 2000में डूंगरास गांव के रिछपाल मेघवाल से हुई थी। उसका पति आदतन शराबी था। बुधवार को मौका पाकर रिछपाल ने खेत में बन झौंपड़े में अपनी पत्नी सुनीता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने पड़ौसी प्रहलादसिंह के घर गया और इसकी जानकारी दी। पड़ौसी ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और चूरू से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसल टीम टीम के डॉ.चन्द्रशेखर के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यों की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी जिस पर मृतका के भाई प्रेम व चाचा ने मौके पर मृतका की शिनाख्त की। पुलिस ने मृतका का शव सालासर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ। बंधेज का कार्य करती थी सुनीता सुनीता बंधेज का कार्य कर परिवार का लालन-पोषण करती थी। उसके तीन पुत्र व एक पुत्री है। बड़ी पुत्री १४ वर्ष की है तथा राजकीय विद्यालय में कक्षा आठ में अध्ययन करती है। जानकारी के अनुसार आरोपी पति रिछपाल शराब का आदी है। उसका घर में रोज झगड़ा होता रहता था। हालांकि कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।

अवैध शरब बिक्री के विरोध में ग्रामीणें का प्रदर्शन

सादुलपुर. गांव मानपुरा में अवैैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। किसान नेता जगतसिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोष जताते हुए नारेबाजी की। गांव में अवैध शराब बिक्री के चलते विशेषकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गत दिनों जहरीली शराब से गांव के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गांव के प्रकाशचंद, श्रवणकुमार, प्रभुराम, मेहनतपाल, मोहनलाल, शंकरलाल, संजय, मोनू, बलवीर, हरदत्त ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो