scriptखेलों से होता है सर्वांगीण विकास | All round development happens through sports | Patrika News

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास

locationचुरूPublished: Dec 05, 2019 10:58:24 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

जसवंतगढ़ में सूरजमल तापडिय़ा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के तत्वावधान में जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर की अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बुधवार को सूरजमल तापडिय़ा आईटीआई के खेल मैदान में किया गया।

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास

खेलों से होता है सर्वांगीण विकास

चूरू. जसवंतगढ़ में सूरजमल तापडिय़ा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के तत्वावधान में जगद्गुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर की अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन बुधवार को सूरजमल तापडिय़ा आईटीआई के खेल मैदान में किया गया। मुख्य अतिथि रमेश कुमार तथा अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र, शारीरिक शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने की। आचार्य प्रकाश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। इस मौक पर वक्ताओं ने कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। प्राचार्य डॉ. हेमन्त कृष्ण मिश्र ने बताया कि द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में फुटबाल, बैडमिंटन, कुश्ती, कबडडी प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतियोगिता में 175 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे हैं। शारीरिक शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने खेल नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता का समापन 07 दिसम्बर को होगा। कार्यक्रम में पीटीआई राजेन्द्र सिंह, गणेशराम वर्मा, गोविन्द सहाय बगडिय़ा, शिवदान सिंह, प्रेमसिंह मीणा, राकेश नेहरा, सुभाष चन्द पाण्डे, शिवानन्द दुबे, संदीप शर्मा, दिलीप लामाणी, बुधरमल घिंटाला, राजेन्द्र सिंह राठौड़, ललित स्वामी, संजीव शर्मा, आनन्द शास्त्री, रोहित शर्मा आदि मौजूद थे। संचालन शकुन्तला शर्मा व अरूण कुमार शर्मा ने किया।
सरदारशहर. बाड़मेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चूरू जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव रामलाल जाखड़ ने बुधवार को चूरू जिले की टीम की घोषणा की। टीम में मनीला निर्वाण, मनीषा नाई, हिना सेन, प्रियंका निर्वाण, मुस्कान सेन, भव्या गौड़ व ऋतु राठौड़ का चयन किया गया है।
तारानगर. हडिय़ाल गांव में बुधवार को पांच दिवसीय करणी कृपा क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हर्ष लाम्बा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि, जीवराज सिंह सांखला, जुगलाल बरवड़, मुकेश नेहरा आदि मौजूद थे। संचालन सुभाष मान व पवनसिंह राठौड़ ने किया। समारोह के बाद अतिथियों व ग्रामीणों ने शहीद शक्तिसिंह राठौड़ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता आज से
साण्डवा. साण्डवा थाने में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू होगी। जिसका उद्धघाटन एएसपी सीताराम माहिच व उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा करेंगे।थानाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इसमें साण्डवा थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों की टीमें भाग लेंगी।
अलवीरा का हुआ राज्य स्तर में चयन
जसवंतगढ. प्यारीदेवी तापडिय़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अलवीरा खान का सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के हनुमान खेल पीठ स्पोर्ट एकेडमी की छात्राओं ने नागौर मे आयोजित प्रतियोगिता मे भाग लिया था जिसमे अलवीरा खान का बेहतर प्रदर्शन रहा जिस पर अलवीरा खान का राज्य स्तर पर चयन हुआ छात्रा 6 से 8 दिसम्बर को राजगढ मे होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेगी। छात्रा का विद्यालय के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मधुसुदन, विक्रम, राजेन्द्र करोल, जयश्री, दीक्षिका, लक्षिका, बबीता आदि मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो