scriptअण्डर ब्रिज बनने से मिलेगी अब राहत | Ander Bridge will now get relief from | Patrika News

अण्डर ब्रिज बनने से मिलेगी अब राहत

locationचुरूPublished: Feb 19, 2019 03:47:19 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

रेलवे प्रशासन की ओर से सोमवार को बीकानेर मंडल के रतनगढ़-सादुलपुर रेलखंड पर डाबला गांव के पास आरसीसी आरयूबी बॉक्स लांचिग कार्यकिया गया। इसके लिए सुबह साढ़े पांच बजे से तीन घंटे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहा।

churu news

अण्डर ब्रिज बनने से मिलेगी अब राहत

चूरू. रेलवे प्रशासन की ओर से सोमवार को बीकानेर मंडल के रतनगढ़-सादुलपुर रेलखंड पर डाबला गांव के पास आरसीसी आरयूबी बॉक्स लांचिग कार्यकिया गया। इसके लिए सुबह साढ़े पांच बजे से तीन घंटे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। रेलवे के मुताबिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 748 36 हिसार-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन हिसार से तीन घंटे देरी से रवाना होकर 11.04 बजे चूरूपहुंची। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 5478 9 बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन बीकानेर से सही समय पर रवाना हुई। इसे करीब 60 मिनट तक रास्ते में रोककर ब्लॉक का समय पूरा किया गया। ये अंडर ब्रिज बनने से गांव ढाढऱ, खसोली, बूंटिया, कड़वासर, सहजूसर, बारडा, भामासी, लालासर व राणासर से रास्ता सीधा हो जाएगा। यहां से शहर की दूरी करीब 10 किमी कम हो जाएगी।

राज्य सरकार ने स्वीकृत किया था अंडर ब्रिज
चूरू शहर के वार्ड 31, 32, 33, 34, 35, 36 , 37, 38 , डाबला गांव व शहर के लोग 198 2 से यहां रेलवे अंडर ब्रिज या फाटक बनाने की मांग कर रहे थे। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वर्ष 2017-18 के राज्य सरकार के बजट में इस अंडर ब्रिज को स्वीकृत करवाया था। 198 2 से गांव डाबला के बुजुर्ग नोरंगलाल प्रजापति पिछली सरकारों के समय कईबार मांग कर चुके थी।वसुंधरा राज्य सरकार में इसे मूर्तरूप वार्ड नंबर 32 के सीताराम लुगरिया के प्रयास से दिया जा सका। सुबह साढ़े पांच से साढ़े नौ बजे तक ब्लॉक के दौरान जिला प्रमुख हरलाल सहारण व सभापति विजय शर्मा के नेतृत्व में मौजूद रहे लोगों ने अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर मिठाई बांटकर खुशी जताई।

ट्रेंडिंग वीडियो