scriptआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना शुरू | Anganwadi workers start a sit-in | Patrika News
चुरू

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना शुरू

पांच सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व साथिन कर्मचारी यूनियन उपखाषा कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के सामने अनिष्चितकालीन धरना शुरू कर दिया तथा मांगों के समर्थन में सरकार एवं प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

चुरूFeb 04, 2020 / 10:53 am

Madhusudan Sharma

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना शुरू

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना शुरू

सादुलपुर. पांच सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व साथिन कर्मचारी यूनियन उपखाषा कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के सामने अनिष्चितकालीन धरना शुरू कर दिया तथा मांगों के समर्थन में सरकार एवं प्रषासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। अध्यक्ष सविता धोलिया के नेतृत्व में प्रेमलता, विमला, सुंदर, राजबाला, कुरड़ाराम दमिवाल, कृष्णा, बबीता, राजबाला आदि सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा रोष जताते हुए बताया कि 31 जनवरी को ज्ञापन सौंपकर मांगों का निराकरण करने की मांग की थी। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। ज्ञापन में महिला बाल विकास विभाग में सीडीपीओ लगाने तथा तहसील को दो भागों में बांटने की बजाय एक ही जगह रखने, आंगनबाड़ी कार्मिकों का काटा गया मानदेय उनके खाते में जमा करने, गर्म खाना एवं नाश्ते का मार्च 2019 से एवं पोषाहार का लगभग दिसंबर 2018 से से बकाया भुगतान शीघ्र करने सहित वृद्धा व विधवा आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से आंगनबाडिय़ों को जोडऩे तथा साठ वर्ष पूर्ण होने से पहले विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्मिकों को अवगत करवाने एवं राजकोष से हटने से पहले उनकी पत्रावली प्रक्रिया पूर्ण करने की मांग की है।

Home / Churu / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो