सांखू फोर्ट. शनि मंदिर में भागवत कथा के छठे दिन शुक्रवार को रास और महारास की कथा का वर्णन किया। कथावाचक मानवानंद महाराज ने कहा श्रीकृष्ण कोई सामान्य देव नहीं, साक्षात परमात्मा है। उन्होंने अपनी लीलाओं से सभी देवों को पराजित किया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण अन्तर्यामी है उनसे कोई बात छिपी नहीं है। कथा के दौरान रुकमणी विवाह की सजीव झांकी सजा गई। कथा में पूर्व सरपंच पृथ्वीराजङ्क्षसह राठौड़, राधेश्याम चांगल, दिनेश गोस्वामी, सुभाष योगी, प्रभुदयाल भार्गव, प्रदीप आदि मौजूद थे।
जागरण में बही भजनों की गंगा
तारानगर. सेन समाज सेवा समिति की ओर से सेन महाराज की जयंती में उपलक्ष में रात्रि जागरण व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर भजन प्रस्तुत किए जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। जागरण से पूर्व आयोजित समारोह में भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने सेन समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, समाजसेवियों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। समारोह में समिति अध्यक्ष सुरेंद्र पंवार, हनुमान चौहान, नरेंद्र भाटी, राजेश चौहान, भगवानाराम चौहान, विश्वनाथ भाटी, महेश पंवार, भजनाराम, किशोर भाटी, कैलाश टोकसिया, राजकुमार भाटी, भगवानदास सेन, सज्जन कुमार, कालूराम पडि़हार, श्रवण चौहान सहित सेन समाज के अनेक लोग मौजूद थे।