scriptAnger erupted: Promised to give electricity for six hours, comes one | CHURU NEWS- फूटा गुस्सा: छह घंटे बिजली देने का वादा, आती है एक घंटा, वो भी किश्तों में ? | Patrika News

CHURU NEWS- फूटा गुस्सा: छह घंटे बिजली देने का वादा, आती है एक घंटा, वो भी किश्तों में ?

locationचुरूPublished: Jan 01, 2023 01:36:25 pm

Submitted by:

Vijay

चूरू. सरदारशहर. विद्युत समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले हालासर गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि हालासर तहसील भानीपुरा में स्थित जीएसएस से कृषि कनेक्शनों की विधुत सप्लाई के लिए 6 फीडरों की व्यवस्था की हुई है। जहां पर 8 दिसम्बर से विद्युत सप्लाई ठप पड़ी है। जिसके कारण किसानों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है।

CHURU NEWS- फूटा गुस्सा: छह घंटे बिजली देने का वादा, आती है एक घंटा, वो भी किश्तों में ?
CHURU NEWS- फूटा गुस्सा: छह घंटे बिजली देने का वादा, आती है एक घंटा, वो भी किश्तों में ?
विद्युत समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले हालासर गांव के किसानों ने किया प्रदर्शन
चूरू. सरदारशहर. विद्युत समस्या को लेकर शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले हालासर गांव के किसानों ने प्रदर्शन किया तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौपकर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि हालासर तहसील भानीपुरा में स्थित जीएसएस से कृषि कनेक्शनों की विधुत सप्लाई के लिए 6 फीडरों की व्यवस्था की हुई है। जहां पर 8 दिसम्बर से विद्युत सप्लाई ठप पड़ी है। जिसके कारण किसानों को विभिन्न समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। वहीं फसलें चौपट हो रही है। सरकार किसानों को छह घण्टे बिजली देने की बात कर रही है वही यहां किसानों को मात्र एक घण्टा बिजली मिल रही है वो भी किश्तों में बिजली मिल रही है। कम वोल्टेज के चलते किसानों की मोटरें जल रही है। समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो किसान संघ बड़ा आंदोलन करेगा। समस्या को लेकर जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर मामराज, मनसाराम गोदारा, प्रकाश गर, मनीरामदास, हेतराम, आसूङ्क्षसह, कर्मवीरङ्क्षसह, बनवारी गर, नोरंगदास, नन्दलाल, हेतराम सुथार, रामचन्द्र सारण, तिलोकदास, जीवणराम, सहीराम मेघवाल, ओमदास स्वामी, भीमसेन सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.