scriptनूपुर महोत्सव में इस बालिका ने किया जोरदार नृत्य, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश | annual festival churu girls college | Patrika News
चुरू

नूपुर महोत्सव में इस बालिका ने किया जोरदार नृत्य, देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

चूरू बालिका महाविद्यालय में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम नूपुर में छात्राओं ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के दम पर छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया

चुरूJan 11, 2018 / 11:29 pm

Rakesh gotam

annual festival churu girls college

annual festival churu girls college

चूरू.

शहर के चूरू बालिका महा विद्यालय में गुरुवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नूपुर में छात्राओं ने गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के दम पर दर्शक छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर हुई एकल गायन प्रतियोगिता में चेतना सक्सेना, यामिनी शर्मा व दिशा बजाज क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। एकाभिनय में प्रथम डिम्पल टिलानी, द्वितीय नीतू शर्मा व तृतीय दिव्या शर्मा, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम नीतू व डिम्पल, द्वितीय रुखसाना खान व पूजा शर्मा तथा तृतीय राधिका बागड़ा रही।
आशु वार्ता में नीतू, प्रिया व सोनू शर्मा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। प्रतियोगिताओं में निर्णायक व्याख्याता अखिलेश बाटू, विनीता मंगल , मीनाक्षी तंवर, दीपिका दाधीच, रविंद्र लाटा, इंद्रचंद, स्नेहलता धौलपुरिया, शगूफा खान व भारती चोटिया आदि थे। आयोजकों के मुताबिक शुक्रवार को सामूहिक नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
इससे पहले प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए प्रबंध समिति सचिव शोभाराम बणीरोत व प्राचार्य आशा कोठारी ने छात्राओं को आगामी परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर महाविद्यालय स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित थी। संचालन निकिता रणवा ने किया।

निंबी जोधा में प्रतिभाओं का सम्मान

लाडनूं. निम्बीजोधा स्थित टैगोर संस्थान में सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि जगन्नाथ बुरड़क ने कहा कि वर्तमान युग शिक्षा प्रधान युग है। शिक्षा से ही हमारा विकास संभव है। विशिष्ट अतिथि निम्बी चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद, मेहराम जाखड़ थे। संस्थान निदेशक गुलाबसिंह शेखावत ने टैगोर पब्लिक स्कूल (सीबीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त) में बढ़ते नामांकन में महती भूमिका के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया। कार्यक्रम में टैगोर टैलेंट परीक्षा के प्रथम चरण में 60 सें अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए। इस दौरान पाठ्योत्तर गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में कालेज प्राचार्य बाबूलाल कण्डावरिया, टीपीएस प्राचार्य डॉ. रमेश कुमार, टैगोर सीसै स्कूल प्राचार्य गोपालसिंह सिंधू मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो