scriptcrime news churu: राजलदेसर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार | Arrested with rogue weapons firing on police in Rajaldesar | Patrika News

crime news churu: राजलदेसर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार

locationचुरूPublished: Jan 28, 2020 10:00:33 pm

Submitted by:

manish mishra

crime news churu: चूरू. बदमाशों ने चूरू शहर में अधिकांश वारदातें राजलदेसर थाना इलाके में की है।

crime news churu: राजलदेसर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार

crime news churu: राजलदेसर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश हथियारों सहित गिरफ्तार

चूरू. राजलदेसर में पुलिस पर फायरिंग करने सहित एक जनवरी 2020 से अब तक 28 दिन विभिन्न जगह चोरी व लूट की आठ वारदात करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को झुंझुनूं पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से दो देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस व एक बिना नंबरों की कैंपर गाड़ी जब्त की है। बदमाशों ने चूरू शहर में अधिकांश वारदातें राजलदेसर थाना इलाके में की है।
झुंझुनूं जिला स्पेशल टीम व चिड़ावा पुलिस की टीम ने पिलानी बाइपास रोड पर चिड़ावा पर नाकाबंदी के दौरान संदीप जाट निवासी झेरली, वीरेंद्र राजपूत निवासी झेरली तथा संदीप जाट निवासी थिरपाली बड़ी (हमीरवास) को गिरफ्तार किया। दो देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, एक सफेद रंग की बिना नंबरों की कैंपर गाड़ी को जब्त किया है।
एक साल पहले खोली हिस्ट्री
एसपी झुंझुनूं गौरव यादव ने बताया कि झेरली निवासी आरोपी संदीप जाट की एक साल पहले ही हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जबकि दूसरे आरोपी थिरपाली बड़ी थाना हमीरवास निवासी संदीप जाट की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी चल रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 11 वारदात करना स्वीकार किया है। जिनमें आठ वारदात इसी साल में की गई हैं। जिसमें चूरू के राजलदेसर में पुलिस पर की गई फायरिंग भी शामिल हैं। प्रत्येक दूसरे-तीसरे दिन आरोपी वारदात करते थे और महज 28 दिनों में आठ नकबजनी, अनाज चोरी व पुसिल पर फायरिंग की वारदात चूरू, सीकर के रामगढ़ शेखावाटी, बीकानेर में अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्यादातर अनाज चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पहले सूने मकानों में रेकी करते और फिर अनाज चोरी कर ले जाते थे।
संदीप जाट झेरली
पिलानी के झेरली निवासी आरोपी हिस्ट्रीशीटर संदीप जाट के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध हथियार रखने के 18 मामले झुंझुनूं, बीकानेर व हरियाणा में दर्ज हैं।

वीरेन्द्र राजपूत
पिलानी के झेरली निवासी दूसरे आरोपी वीरेंद्र राजपूत के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट व अवैध हथियारों के 28 मामले झुंझुनूं, बीकानेर, नागौर व चूरू में दर्ज हैं।
संदीप जाट थरपाली
थिरपाली बड़ी थाना हमीरवास (चूरू) निवासी संदीप जाट के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध हथियार, शराब तस्करी के 15 मामले झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू में दर्ज हैं।

चूरू में यहां की वारदात
रतनगढ में अनाज चोरी, राजलदेसर में अनाज चोरी के तीन, साहवा व भालेरी में एक- एक अनाज चोरी के मामले दर्ज है। वहीं राजलदेसर में राजकार्य में बाधा व पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपी हैं।
ये रहे टीम में शामिल
आरोपियों को पकडऩे में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी किशोरसिंह भदोरिया, वीरेंद्रसिंह, कल्याणसिंह, सत्यनारायण, हरिराम, दिनेश, शशीकांत , चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण, सुनील कुमार, बलबीरसिंह, महेंद्र, अमित, प्रदीप डागर, अजयकुमार, अनिल कुमार, सुरेंद्र काजला, सुरेश कुमार, अमित आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो