चुरू

Battle with Corona: कईयों ने दी आहुति, मदद को आगे आ रहे हैं भामाशाह

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे देशव्यापी लॉक डाऊन के मध्य गरीब, असहायजनों की सेवा, गरीब को भोजन चिकित्सा आदि की सुविधा के लिए गुरुवार को मंदिरों के पुजारी भी अब आगे आ गए हैं।

चुरूApr 10, 2020 / 09:28 pm

Vijay

Battle with Corona: कईयों ने दी आहुति, मदद को आगे आ रहे हैं भामाशाह

चूरू/रतनगढ़. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते चल रहे देशव्यापी लॉक डाऊन के मध्य गरीब, असहायजनों की सेवा, गरीब को भोजन चिकित्सा आदि की सुविधा के लिए गुरुवार को मंदिरों के पुजारी भी अब आगे आ गए हैं। इसी क्रम में रतनगढ़ के श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री हनुमान घाटा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने जिला कलक्टर संदेश नायक को मंदिर पुजारी व ट्रस्ट व्यवस्थापक परिवार के गोविंद प्रसाद जोशी, कुंजबिहारी जोशी, पार्षद गौतम जोशी, राहुल जोशी, बृज बिहारी जोशी व पूनम जोशी के जरिए 11 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक दिए। जिला कलक्टर संदेश नायक ने आपदा के समय दी सहायता पर पुजारी परिवार को साधुवाद दिया और कहा की दी गई राशि के एक-एक पैसे का सदुपयोग इस आपदा में होगा। पुजारी परिवार ने बताया कि 5 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए व 5 लाख रुपए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी चूरू को व 1 लाख रुपए स्थानीय प्रशासन को इस महामारी में सहयोग के लिए प्रदान किए। सहायता राशि चैक देने के अवसर पर उपजिला कलक्टर गौरव सैनी, एडवोकेट मनीष शर्मा भी उपस्थित थे। इसी क्रम में चूरू के उद्यमी गोविंद शर्मा ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी में ११ हजार का चेक प्रदान किया। उनके पुत्र देवकीनंदन शर्मा ने जिला कलक्टर संदेश नायक को यह चेक प्रदान किया।
1.11 लाख का चेक सौंपा
लक्ष्मीपत सिंघानिया अकेडमी ने करोना पीडि़तों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में विद्यालय परिवार की ओर से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक संस्था के प्रधानाचार्य रहमत अली ने एडीएम रामरतन सौंकरिया को सौंपा। उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार जताया। संस्था के नवीन शर्मा एवं माणकचंद उपस्थिति थे।
राजलदेसर. जैन श्वेताम्बर तेरापथ महिला मंडल की ओर से जहां पीएम व सीएम सहायता कोष में ३१ व २१ हजार के चेक जमा करवाए गए हैं।
तारानगर. रेवासी गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 51 हजार रूपए का सहयोग किया है। गांव के सुरेन्द्र कड़वासरा ने थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ व संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष इमीलाल प्रजापत की मौजूदगी में विधायक नरेन्द्र बुडानिया को सहायता राशि का चेक भेंट किया।
सरदारशहर. पंचायत समिति के सहायक लेखाधिकारी निरंजन पारीक ने अनूठी पहल करते हुए तहसील के सरपंच एवं पूर्व सरपंचों को कोरोना 19 जैसी वैश्विक महामारी के विकट समय में गरीब, असहाय की सहायता करने के लिए प्रेरित किया। इससे 1.70 लाख रुपए की धन राशि एकत्रित हुई।
बच्चों ने सौंपी गुल्लक
सरदारशहर. बहादुरसिंह निवासी ओमप्रकाश शर्मा की बच्ची कुमुद शर्मा व प्रियांशी शर्मा गुरुवार को अपने दादा एवं साहवा कांग्रेस के अध्यक्ष जयचन्द शर्मा को कहा कि कोरोना महामारी में अपना योगदान देना चाहते हैं। इसके लिए अपनी गुल्लक में एकत्रित 11 हजार रुपए देना चाहते हैं। इस पर दादा जयचन्द शर्मा ने दोनों पोतियों को कलेक्टर संदेश नायक के पास ले गए, जहां बच्चों ने सहायता राशि सौंपी। इस अवसर पर एसडीएम रीना छिंपा, तहसीलदार सुशील सैनी, बीडीओ संतकुमार मीणा, सीबीईओ शशिबाला, एसीबीईओ अभयशील सोनी, ईओ देवेन्द्र कौशिक, बुलाकी शर्मा, थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।

Home / Churu / Battle with Corona: कईयों ने दी आहुति, मदद को आगे आ रहे हैं भामाशाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.