भंवरलाल शर्मा दबंग व्यक्ति थे, सही बात बताने के लिए शीर्ष नेतृत्व के सामने भी संकोच नहीं करते थे
चुरूPublished: Oct 13, 2022 12:51:53 pm
चूरू. सरदारशहर. लोकप्रिय विधायक भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्रियों, विधायकों, नेताओं का आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। विधायक शर्मा को श्रद्धांजलि देने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता सरदारशहर आए और दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा को विधायक निवास जाकर श्रद्धांजलि दी।


भंवरलाल शर्मा दबंग व्यक्ति थे, सही बात बताने के लिए शीर्ष नेतृत्व के सामने भी संकोच नहीं करते थे
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
चूरू. सरदारशहर. लोकप्रिय विधायक भंवरलाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए मंत्रियों, विधायकों, नेताओं का आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। विधायक शर्मा को श्रद्धांजलि देने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेता सरदारशहर आए और दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा को विधायक निवास जाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जोशी व पायलट करीब 20 मिनट तक विधायक आवास पर रुके और विधायक पुत्र राज्यमंत्री अनिल शर्मा व उप प्रधान केशरी शर्मा से विधायक शर्मा के संस्मरणो को साझा किया। विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कहा कि शर्मा एक ङ्क्षजदादिल और दबंग व्यक्ति थे। वो अपने क्षेत्र के लोगों सहित ब्राह्मण समाज के हितों की रक्षा में हमेशा तत्पर रहें, और अपनी सही बात के लिए शीर्ष नेतृत्व से भी दो-चार होने में संकोच नहीं करते थे। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि पण्डित भंवरलाल शर्मा का राजनैतिक अनुभव लंबा था। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार चढाव देखे। लेकिन अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दिन रात तत्पर रहे। उनके काम करने के तरीके से सभी कायल थे।इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहनप्रकाश, मंत्री लालचन्द कटारिया, मंत्री उदयलाल अंजाना, विप्र कल्याण बोर्ड के महेश शर्मा, पूर्व पीसीसी चीफ डा.चन्द्रभान, मसूदा विधायक राकेश पारीक, बाड़मेर जिलाध्यक्ष रमेश त्रिवेदी, श्रीलाल जोशी, पूर्व एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद अश्क अली टाक, विधायक ज्ञानदेव आहूजा, भंवरलाल पुजारी, डा.प्रमेन्द्र सिहाग, गोङ्क्षवद महनसरिया, सियाराम शर्मा, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पुनमचन्द पारीक, पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित की।