चुरूPublished: May 27, 2023 11:25:56 am
Madhusudan Sharma
कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचल में गुरुवार रात आए तूफान से सैंकड़ों पेड़ व विद्युत पोल गिर गए। तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं पशु पक्षी भी इससे अछूते नहीं रहे। ये आंधी पक्षियों के जंजाल बन गई।
छापर. कस्बे व आसपास के ग्रामीण अंचल में गुरुवार रात आए तूफान से सैंकड़ों पेड़ व विद्युत पोल गिर गए। तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं पशु पक्षी भी इससे अछूते नहीं रहे। ये आंधी पक्षियों के जंजाल बन गई। कस्बे के होलीधोरा स्थित अम्बेडकर भवन परिसर में लगभग 350 तोते मौत के मुंह में समा गए। दर्जनों परिन्दे घायल हो गए। अचानक तेज गति से आए चक्रवाती तूफान व बारिश से पक्षी काल का ग्रास बन गए। संस्था नेचर एनवायरमेंट एण्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ने इनके लिए बचाव अभियान शुरू किया। सोसायटी के सदस्य सुनील पुरोहित, पार्थ सोनी, हेमंत तंवर, शंकर सारस्वत, हिमांशु दाधीच, भलाराम चौहान आदि ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल पक्षियों का व्यापक स्तर रेसक्यू अभियान चलाया। परिन्दों को क्षेत्रिय वन अधिकारी उमेश बागेातिया को सुर्पुद किए। गोसेवक बबलू बजरंगी व उनकी टीम घायल दर्जनों घायल मोरों को तालछापर अभयारण्य में पहुंचा कर उपचार के लिए छोड़ा।