bell-icon-header
चूरू

पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान

रिजर्व पुलिस लाइन चूरू में शहीद दिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शहीद दिवस परेड की सलामी ली।

चूरूOct 22, 2020 / 07:45 am

Madhusudan Sharma

पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान,पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान,पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान

चूरू. रिजर्व पुलिस लाइन चूरू में शहीद दिवस पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने शहीद दिवस परेड की सलामी ली। उसके बाद शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पुलिस लाइन चूरू में पौधरोपण किया गया। इसके बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ.एफ एच. गौरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम पुलिस लाइन पहुंची, जहां पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित 60 पुलिसकर्मियों ने रक्दतान किया। इस मौके पर डीएसपी शैलेन्द्र इन्दौलिया, रिजर्व पुलिस लाइन पुलिस निरीक्षक रणवीर सांई, कोतवाली थानाधिकारी, महिला थाना सुभाष कच्छावा, सदर थानाधिकारी रामनारायण चायल, चूरू, श्रीविजयपाल सिंह एलओ, गिरधारी लाल स्वामी मेजर पुलिस लाइन चूरू उपस्थित रहे।
शहीद हरीशचंद्र को किया नमन
सादुलपुर. पुलिस शहीद दिवस पर हमीरवास थाना अंतर्गत गांव जनाऊ मीठी गाव में शहीद हरीश चंद्र को पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद के परिजन से मिलकर आवश्यक सुविधा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सरदारशहर के सीओ गिरधारीलाल तथा हमीरवास थाना अधिकारी सुभाषचंद्र बुधवार देर शाम जनाऊ मीठी गांव पहुंचे। सीओ ने कहा कि शहीद हरीशचद्र की शहादत को पुलिस प्रशासन कभी भूल नहीं पाएगा। गौरतलब है कि 26 मार्च 2009 को हरीश चंद्र फतेहपुर पुलिस प्रशासन के साथ अपराधियों का पीछा करते हुए मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

Hindi News / Churu / पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.