चुरू

मूंग-मूंगफली की खरीद में आई तेजी, करोड़ों का मिला भुगतान

राजफैड के खरीद केन्द्र सुजानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति पर मूंग व मूंगफली बेचने वाले किसानो की आवाजाही से कृषि उपजमंडी समिति परिसर इन दिनो गुलजार है।

चुरूDec 04, 2019 / 05:27 pm

Madhusudan Sharma

मूंग-मूंगफली की खरीद में आई तेजी, करोड़ों का मिला भुगतान

सुजानगढ़. राजफैड के खरीद केन्द्र सुजानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति पर मूंग व मूंगफली बेचने वाले किसानो की आवाजाही से कृषि उपजमंडी समिति परिसर इन दिनो गुलजार है। प्राय: सूनापन या कम भीड़ वाले परिसर में इन दिनों किसानो का जमघट मूंग-मूंगफली की ढेरिया, तुलाई-भराई-सिलाई का एक तरफ काम चल रहा है, वहीं खरीदे माल को वेयर हाऊस भेजने के लिए ट्रकों की भराई का काम दूसरी तरफ हो रहा है। शुरुआती दौर में कम टोकन जारी हो रहे थे लेकिन प्रतिदिन मूंग-मूंगफली के 100-100 टोकन जारी हो रहे है।
1151 किसानों से खरीद
खरीद केन्द्र प्रभारी सुनील मांडिया ने बताया कि मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीद 5 नवम्बर से 7050 रुपए प्रति क्ंिवटल के भाव से शुरू हुई थी। अब तक 437 किसानों से 17 हजार 946 (थैला) अर्थात 8 913 क्ंिवटल मूंग की खरीद की गई है जबकि मूंगफली खरीद 7 नवम्बर से 5090 रुपए की दर से शुरू हुई। अब तक 714 किसानों से 50 हजार 105 बोरी अर्थात 17 हजार 536 .75 क्ंिवटल मूंगफली की खरीद हुई है।
आने लगा भुगतान
पिछले वर्षो की व्यवस्था में सुधार होने के कारण किसानों को इस बार भुगतान मिलने में कई महीने का समय नही लग रहा है। 26 नवम्बर तक खरीद की गई उपज का भुगतान किसानों के खातो में आ चुका है। मूंग के 254 किसानों को 3 करोड़, 58 लाख 8 0 हजार 975 रुपए व मूंगफली का 501 किसानों को 6 करोड़ 24 लाख 95 हजार बीस रुपए का भुगतान दिया जा चुका है।
सीसीटीवी से निगरानी
मुख्य व्यवस्थापक मांडिया के अनुसार खरीद केन्द्र के हर भाग की सीसीटीवी कैमरो से निगरानी रखी जा रही है, ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो। उन्होंने बताया कि 24 कैमरे लगे हैं, जबकि तुलाई के लिए 24 कांटे काम कर रहे हैं। अब तक मूंग के 1350 टोकन व मूंगफली के 880 टोकन जारी हो चुके हैं। मंगलवार को मूंग-मूंगफली के 100-100 टोकन जारी हुऐ थे, जो किसान शाम तक मंडी पहुंच रहे थे। अब तक वेयर हाऊस में मूंग के 17593 बोरी व मूंगफली की 49 हजार 813 बोरी जमा काई जा चुकी है। बारदाना मूंग का 50 हजार बोरी व मूंगफली की 1.85 लाख बोरी है।

Home / Churu / मूंग-मूंगफली की खरीद में आई तेजी, करोड़ों का मिला भुगतान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.