चुरू

ट्रेन से बलवान सांड, टकराया तो मालगाड़ी से अलग हो गया इंजन

एक सांड ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि आश्चर्यजनक रूप से रेल का इंजन ( Tail Engine )मालगाड़ी से अलग हो गया।

चुरूDec 05, 2019 / 11:43 am

Brijesh Singh

ट्रेन से बलवान सांड, टकराया तो मालगाड़ी से अलग हो गया इंजन

चूरू/सुजानगढ़. सांड अगर अपनी पर आ जाए, तो ट्रेन का संतुलन भी गड़बड़ा सकता है। ऐसा ही कुछ देखने में आया बुधवार को, जब एक सांड ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि आश्चर्यजनक रूप से रेल का इंजन ( Tail Engine )मालगाड़ी से अलग हो गया। घटना बुधवार की है, जब रतनगढ़ की ओर से जोधपुर जा रही मालगाड़ी का इजन व डिब्बे सांड की टक्कर से अलग अलग हो गए। रेलवे स्टेशन के सूत्रों ने बताया कि शाम 7 बजे मालगाड़ी ( goods train ) जब फाटक नंबर दो तीन के बीच पहुंची। तब सांड इंजन से टकराया, जो घसीटते हुए चांदबास तक पहुंच गया।

बताया जाता है कि इसी दौरान इंजन डिब्बों से अलग होकर दूर चला गया। बाद में रेलवे स्टाफ व लोगों ने मिलकर सांड को अलग किया। इंजन पीछे लौटा व डिब्बों से जुडने के बाद लाडनूं की ओर मालगाड़ी रवाना हो पाई। इस घटना की पूरे दिन इलाके में जोरदार चर्चा रही। लोग बाग बाजारों में और खेतों में तो सांड की दबंगई देखते ही रहते हैं, लेकिन कोई ट्रेन भी सांड से टकराने के बाद संतुलन खो सकती है और उसका इंजन अलग हो सकता है, यह देख कर सचमुच लोग हैरत में पड़ गए।

चूरू की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Home / Churu / ट्रेन से बलवान सांड, टकराया तो मालगाड़ी से अलग हो गया इंजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.