scriptLOCK-DOWN- जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम तेज | Campaign to deliver food to needy people fast | Patrika News

LOCK-DOWN- जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम तेज

locationचुरूPublished: Apr 10, 2020 09:37:59 pm

Submitted by:

Vijay

लॉकडाउन के दौरान जिले के 2138 स्ट्रीट वेंडर्स, श्रमिक, रिक्शा चालक, निराश्रित व असहाय जरूरतमंद परिवारों के खाते में प्रति परिवार 1500 रुपए की सहायता राशि हस्तांतरित की गई है। जिले में 2138 असहाय व्यक्तियों के खाते में कुल 32 लाख 07 हजार रुपए हस्तांतरित की गई है।

LOCK-DOWN- जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम तेज

LOCK-DOWN- जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम तेज

चूरू. लॉकडाउन के दौरान जिले के 2138 स्ट्रीट वेंडर्स, श्रमिक, रिक्शा चालक, निराश्रित व असहाय जरूरतमंद परिवारों के खाते में प्रति परिवार 1500 रुपए की सहायता राशि हस्तांतरित की गई है। जिले में 2138 असहाय व्यक्तियों के खाते में कुल 32 लाख 07 हजार रुपए हस्तांतरित की गई है। गुरुवार को एसबीआई की ओर से 251 पैकेट राशन सामग्री एडीएम रामरतन सौंकरिया को यह सामग्री प्रदान की। इस मौके पर बैंक के एजीएम ओपी गुलाटी, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एसडीएम अवि गर्ग, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, बैंकर्स ओपी खींची, एनएस सोलंकी, माहीलाल मीणा, आरके चौहान, कृष्णकांत ग्रोवर, जगराज गौड़ सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। रफीक मंडेलिया के निर्देश पर मंडेलिया फाउण्डेशन की ओर से शबे बारात पर मंडेलिया हाउस से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खाद्य सामग्री को सभापति पायल सैनी, संत देवनाथ महाराज एवं हजरत पीर अबरार अहमद कादरी ने रवाना किया। इस मौके पर देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामनिवास सारण, दीपचंद राहड़, डॉ. प्यारेलाल दानोदिया, किशनाराम बाबल, किशोर धांधु, मो. हुसैन निर्बाण, रमजान खान आदि मौजूद थे।
डोर-टू-डोर उचित मूल्य पर सप्लाई
सादुलपुर. सरकार के निर्देशानुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से तहसील क्षेत्र के लोगों को मोबाइल वैन के माध्यम से डोर-टू-डोर उचित मूल्य पर राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। समिति के मैनेजर ओमप्रकाश नेहरा तथा अध्यक्ष गणपतराम ख्यालिया ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से घरेलू सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल वैन से नियमित रूप से डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। ताकि लोकडाउन की पालना की जा सके। ख्यालिया ने बताया कि गांव घणाऊ, चेलाणाबास, चनाणा गांव में नौ हजार दो सौ रुपए का सामान तथा 8 5 लोगों को 17 हजार का घरेलू सामान डोर-टू-डोर पहुंचाया गया। मोबाइल वैन के माध्यम से चीनी, चाय, साबुन, नमक, तेल, मिर्च, हल्दी, धनिया आदि सामान बाजार दर से खरीदकर उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक डॉ.कृष्णा पूनिया की ओर से कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे अभियान अन्तर्गत प्रेरित होकर सर्वोदय पब्लिक स्कूल की ओर से जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने किया। नगरपालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत, देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश गागड़वास, तहसीलदार पंकज गढ़वाल, अदरीश गहलोत, पार्षद हैदर अली, आदि ने भी भागीदारी निभाई।
नवयुवक मंडल आया आगे
तारानगर. कोरोना महामारी के चलते भार्गव नवयुवक मंडल की ओर से कस्बे के 500 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। मंडल के विमल भार्गव, पृथ्वीराज, कमल भार्गव, राहुल, संदीप, रवि, भागीरथ, घनश्याम, मनोज, अजय, सचिन, बाबू, दीनू, पुखराज, बंटी आदि युवाओं ने जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर पैकेट वितरण का कार्य किया। भनीण ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मनीराम गोदारा ने भी पंचायत के गांवों का दौरा कर जरूरतमंद व असहाय लोगों को राशन वितरण किया। गांव की जोतराम मंदिर समिति की ओर से भी जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है।
रतनगढ़. ग्राम पंचायत सीतसर के ग्राम दीपसर में पूर्व सरपंच प्रहलादराय सारस्वत के आर्थिक सौजन्य से 40 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट वितरित की गई। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला रतनगढ़ ने राशन सामग्री के 100 किट उपखंड अधिकारी डॉ. गौरव सैनी को सौंपे। संघ ने 52000 रुपये राशि के राशन सामग्री किट भेंट किए। इस अवसर पर सुरेश न्योल, रिखाराम तालनिया, सीताराम मायल, गिधाराम काछवाल, शिवशंकर कम्मा, राकेश कथक आदि उपस्थित थे। समाजसेवी अनिलकुमार अजीतसरिया ने दस परिवारों को 15 दिवस की खाद्य सामग्री का घर-घर वितरण किया। लॉयन्स क्लब-प्रेरणा, लॉयन्स क्लब रतनगढ़ वेस्ट, शिवाजी सेवा संस्थान आदि सेवाओं में जुटे हुए हैं। वार्ड २३ की संतोषदेवी दाधीच ने अपने पति शिवभगवान दाधीच की स्मृति में गुरूवार को ५१ जरूरतमंद परिवारों को एक सप्ताह की राशन सामग्री के किट वितरित किए है । यहां के सार्वजनिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व कांग्रेस तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री के किट वितरित किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो