चुरू

मार्च तक मिलेगा सुजानगढ़ क्षेत्र के हर गांव को मीठा पानी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल क्षेत्र के ग्रामीण दौरे पर रहे

चुरूFeb 01, 2019 / 10:28 pm

piyush sharma

मार्च तक मिलेगा सुजानगढ़ क्षेत्र के हर गांव को मीठा पानी

सालासर. (चूरू). सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल शुक्रवार को क्षेत्र के ग्रामीण दौरे पर रहे।
आभार यात्रा का आगाज कर गांव खारिया बड़ा, खारिया छोटा, नौरंगसर, खोडा व भींमसर पहुंचे मेघवाल ने कहा कि अब प्रदेश में काम करने वाली सरकार है।झूठे झांसे देने वाली सरकार चली गई है। पहले प्रदेश में मनरेगा में एक लाख श्रमिक काम करते थे। अब कांग्रेस सरकार ने एक महीने मे 25 लाख लोगों को इसमें लगाया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट किसी को भी दिया जाए। लेकिन जीतने के बाद जनप्रतिनिधि सभी का होता है। मंत्री ने छोटा खारिया में सब सेंटर खोलने की घोषण की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही जिन्हें ५०० रुपए मिलते थे उनके 750 व जिन्हें 750 मिलते थे उनके बढ़ाकर एक हजार रुपए किए हैं। 31 मार्च 2019 तक सुजानगढ़ तहसील के सभी गांवों में नहर का मीठा पानी पहुंचाया जाएगा।

बेरोजगारों युवाओं को भत्ता दिया जाएगा। कॉपरेटिव बैंकों से लिया गया लोन सभी किसानों का माफ किया जायेगा। भीमसर में ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय में चिकित्सक लगवाने की मांग की।

गांवों में सुरेंद्र झुरिया, चरणसिंह, मूलाराम खोखर, मांगीलाल जाखड़, गोपाल मंडा, बनवारी झुरिया आदि ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान आईएफडब्ल्यूजे से जुड़े पत्रकारों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की। इस दौरान मंत्री मेघवाल के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, प्रधान गणेश ढाका, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र सिहाग, बनारसी मेघवाल, उप प्रधान दिवानसिंह, सूरजाराम ढाका, शोभासर सरपंच सुरेंद्र राव, राधेश्याम अग्रवाल, रणजीतसिंह, कन्हैयालाल शर्मा लोढसर व आनंद पिलानिया सहित अनेक अधिकारी थे।

Home / Churu / मार्च तक मिलेगा सुजानगढ़ क्षेत्र के हर गांव को मीठा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.