चुरू

सांखू सीएचसी में एक्स-रे नहीं करने का आरोप

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने गए दो-तीन मरीजों ने एक्स-रे नहीं करने की शिकायत की है।

चुरूApr 20, 2019 / 02:04 pm

Madhusudan Sharma

सांखू सीएचसी में एक्स-रे नहीं करने का आरोप

सांखू फोर्ट. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने गए दो-तीन मरीजों ने एक्स-रे नहीं करने की शिकायत की है। गांव के संदीप कुमार व दिनेश कुमार अस्पताल में एक्सरे के लिए गए तो उनको मौजूद महिला चिकित्सक ने मना कर दिया। संदीप ने बताया कि वह एक माह पहले भी एक्स-रे के लिए गया था लेकिन मना कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक सीएचसी में प्रतिदिन 120 ओपीडी व १० अईपीडी रहती है। केंद्र में ब्लड, सुगर, सभी प्रकार की जांचे होती हैं। एक्सरे सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन लापरवाही के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इससे पहले भी लोगों ने एक्सरे नहीं करने की शिकायत कर चुके हैं। इसके कारण यहां से एक्स-रे के लिए मरीजों को झुंझुनंू या चूरू जाना पड़ता है, जो सांखू से करीब 50 किमी की दूर है। आम व्यक्ति को दोहरा खर्च उठाना पड़ता है। केंद्र में करीब 15 गांव के लोग उपचार के आते हैं। केंद्र में एक आयुष चिकित्सक सहित चार डाक्टर हैं। प्रभारी ने बताया कि केंद्र में स्टाफ की कोई कमी नहीं है। केन्द्र प्रभारी डा. राशिद ने बताया कि गुरुवार को दो एक्सरे हुए हैं।मरीजों को सीएचसी में उपलब्ध सुविधाएं दी जाती हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.