scriptएक चिकित्सक के भरोसे सीएचसी, प्रतिदिन आ रहे तीन सौ से अधिक मरीज | CHC on the basis of a doctor, more than three hundred patients coming | Patrika News

एक चिकित्सक के भरोसे सीएचसी, प्रतिदिन आ रहे तीन सौ से अधिक मरीज

locationचुरूPublished: Sep 19, 2018 12:28:31 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

बीमार सीएचसी : सफाई व्यवस्था चरमराई, मरीज परेशान, सरकार मौन

churu rajaldesar hospital problem news

churu photo

राजलदेसर.

गौरव यात्रा में सरकार लोगों का स्वास्थ्य सुधारने व ख्याल रखने का ढिंढोरा पीट रही है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। जिस स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर ही नहीं होंगे तो वहां मरीजों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी इसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है। ऐसी ही हालात कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की है। संस्थान मजह एक चिकित्साधिकारी के भरोसे चल रहा है। ऐसे में अस्पताल में आने वाले करीब साढ़े चार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वाथ्य केन्द्र परिसर में चारों ओर गंदगी फैली है। वहीं रोगी वार्ड के पंखे व एसी भी बंद पड़े है। इस स्वास्थ्य केन्द्र पर राजलदेसर व आस-पास के गांवों की करीब एक लाख से अधिक आबादी निर्भर है। केन्द्र में सर्जन , महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन रोग विशेषज्ञ के एक-एक पद व चिकित्साधिकारी के दो पद स्वीकृत है जिनमें सिर्फ एक चिकित्साधिकारी संजय बुंदेला कार्यरत्त है। शेष सभी पद लम्बे समय से रिक्त है।
चिकित्सकों के पद रिक्त रहने से जहां रोगियों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है वहीं महिला रोगियों व प्रसूताओं को अन्यत्र इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिलने से गरीब तबके के लोग बेहद परेशान हैं। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता भी लोगों को अखर रही है। चिकित्सक लगवाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। फिलहाल प्रतिदिन आउटडोर रोगियों की संख्या चार सौ के करीब है। बदलेमौसम में आउटडोर रोगियों की संख्या बढऩे की आशंका है।
मरीजों की स्थिति
दिनांक बाह्य मरीज
12 सितंबर 294
13 सितंबर 323
14सितंबर 318
15सितंबर 309
16 सितंबर 228
17 सितंबर 256
18 सितंबर 313

सीएचसी की सफाई व्यवस्था चरमराई

लेबर रूम के वासबेसिन पर नल नही है, गंदगी जमा है। चिकित्सा केन्द्र में चारों ओर मकड़ी के जाले लगे हैं। शौचालय आदि की सफाई राम भरोसे है। भर्ती वार्ड में दो पंखे व एक एसी लम्बे समय से बंद पड़ी है। रोगियों की समय पर देखभाल न होने व प्रशासनिक शिथिलता के चलते स्वास्थ्य केन्द्र का होना न होना बराबर है। लम्बे समय से यह स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में चिकित्सा अधिकारी डा. संजय बुंदेला का कहना है कि स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
सफाई व्यवस्था के लिए ठेका दिया गया है। ठेकेदार द्वारा सही कार्य नहीं करने की शिकायत मिली है। शीघ्र ही उक्त ठेका निरस्त कर नया ठेका देकर सफाई व्यवस्था में सुधार करवा दिया जाएगा। चिकित्सकों के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
डा. देवकरण गुरावा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रतनगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो