Falguni Songs- छाने लगी फाल्गुनी मस्ती- चंग की थाप पर नृत्य और गूंजे फाल्गुनी गीत
चूरू (लाडनूं). कस्बे में होली के त्यौहार के आने को लेकर युवाओं में फाल्गुनी मस्ती छाने लगी है। दुकानों व ऑटो रिक्शा, बसों व ट्रैक्टरों में फाल्गुनी गीतों की स्वर लहरियां सुनने व देखने को मिलने लगी है। होली रसिया ग्रुप के द्वारा एक नई पहल का शुभारम्भ किया गया। संयोजक प्रवीण जोशी ने बताया कि इस ग्रुप के माध्यम कस्बे मुख्य सार्वजनिक मन्दिर व स्थानों पर टीम के कलाकारों के द्वारा फागोत्सव पर्व मनाया जायेगा।
चुरू
Updated: February 24, 2022 06:43:40 pm
शीतला माता मन्दिर चौक में फागोत्सव का कार्यक्रम
चूरू (लाडनूं). कस्बे में होली के त्यौहार के आने को लेकर युवाओं में फाल्गुनी मस्ती छाने लगी है। दुकानों व ऑटो रिक्शा, बसों व ट्रैक्टरों में फाल्गुनी गीतों की स्वर लहरियां सुनने व देखने को मिलने लगी है। होली रसिया ग्रुप के द्वारा एक नई पहल का शुभारम्भ किया गया। संयोजक प्रवीण जोशी ने बताया कि इस ग्रुप के माध्यम कस्बे मुख्य सार्वजनिक मन्दिर व स्थानों पर टीम के कलाकारों के द्वारा फागोत्सव पर्व मनाया जायेगा। देशभक्ति व फाल्गुनी गीतों की प्रतिदिन निरंतर एक महीने तक प्रस्तुतियां दी जायेगी। चौथमल किल्ला ने बताया कि हमारी राष्ट्र व धार्मिक परम्पराओं व संस्कृति को संरक्षित करने व आने वाली पीढिय़ों को धार्मिक त्योहारों रीति-रिवाजों व कार्यक्रम के साथ संस्कारवान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मनीष भोजक ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। ओमप्रकाश प्रजापत ने म्हारे चुड़ले रा सिणगार तथा थारी ओल्यो आवे रे गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। मनोज दाधीच ने नीम के तले तथा लक्ष्मीपत सोनी ने देशभक्ति गीत मेरा रंग दे बसंती चोला गीत प्रस्तुत किया। सीए नितेश माथुर ने बाई सा रा बीरा वहीं चेतन भोजक ने बालम रंग जमावे गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने चंग की थाप, ढोलक व बांसुरी की सुरीली आवाज के साथ फाल्गुनी गीतों की प्रस्तुतियां पेश की। फाग महोत्सव के अन्तर्गत हुए इस कार्यक्रम के पश्चात होली रसिया ग्रुप सदस्यों का पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामसिंह रैगर, गंगाराम रेगर, सुरेश खींची, रेगर समाज अध्यक्ष हनुमानमल फुलवारिया, पूर्व पार्षद शिवकरण धौलपुरिया, नारायण मौर्य, चोथमल किल्ला, नोरतनमल भोजक, पार्षद राजेश भोजक, ललित नारायण सोनी, हंसराज सोनी, सुशील सोनी, मोतीलाल प्रजापत, रवि खींची, रश्मि जैन, भगवती भोजक, कुलदीप भोजक, विकास खींची, मुकेश सोनी, तुलसीराम रेगर, रावताराम नवल, विनोद कुमार, महेन्द्र नवल, लालचंद खींची, धनेश खींची सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

Falguni Songs- छाने लगी फाल्गुनी मस्ती- चंग की थाप पर नृत्य और गूंजे फाल्गुनी गीत
जैतून बानो को मिलेगा ममता अवार्ड
घांघू. गांव की होनहार बालिका जैतून बानो को वर्ष 2021 के लिए ममता अवार्ड दिया जाएगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने बताया कि गांव के अब्दुल मजीद की बेटी जैतून बानो को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर घांघू के शहीद राजेश कुमार फगेडिय़ा उमावि में प्रथम रहने पर यह अवार्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय में बारहवीं कक्षा में टॉप रहने वाली बालिका को यह अवार्ड दिया जाता है। जैतून बानो को ग्यारह हजार रुपए एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा। राउमावि के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने बताया कि पिछले वर्ष गांव की बेटी रुखसार बानो को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। बालिकाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिहाज से यह परमेश्वर लाल दर्जी की बेहतर पहल है। इससे बालिकाओं में पढऩे और आगे बढऩे की सोच को बल मिलेगा।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
