चुरूPublished: Aug 17, 2023 04:39:20 pm
Devendra Sashtari
जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट प्रथम के पास िस्थत खुले स्टोर में रखे लिक्विड क्लोरीन गैस के सिलेंडरों में से एक गैस सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव होने से जलदाय विभाग में अफरा तफरी मच गई। गैस के प्रभाव को कम करने के लिए दमकल व टेंकरों का सहारा लेना पड़ा।
साहवा. जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट प्रथम के पास िस्थत खुले स्टोर में रखे लिक्विड क्लोरीन गैस के सिलेंडरों में से एक गैस सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव होने से जलदाय विभाग में अफरा तफरी मच गई। गैस के प्रभाव को कम करने के लिए दमकल व टेंकरों का सहारा लेना पड़ा। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब जलदाय विभाग परिसर में रह रहे लोगों और फिल्टर प्लांट में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को सांस लेते समय हवा में गंध आने और आंखों में जलन महसूस होने लगी। गंध तेज हुई तो मौके पर मौजूद लोगों ने देखा कि स्टोर में रखे एक गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा है। राजेन्द्र सिंह जेईएन साहवा, राधेश्याम पूनियां एईएन ललानियां और रामनिवास रेगर एक्सईएन तारानगर को मामले की जानकारी दी। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने तारानगर नगर पालिका की दमकल एवं सीएचसी साहवा की एम्बुलेंस को तुरन्त मौके पर भिजवाने की कार्रवाई शुरू। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय स्तर पर 2 ट्रेक्टर टेंकरों की व्यवस्था की गई। सिलेंडर के रिसाव पर पानी की बौछार शुरू करवाई गई। जेसीबी मशीन की मदद से लिकेज गैस सिलेंडर को हटाया गया। दमकल से पानी की बौछारों से लिक्विड क्लोरीन गैस के प्रभाव को कम करने के प्रयास किए गए। शाम करीब 5 बजे गैस का प्रभाव कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।