ऐसा कर 7 करोड़ 19 लाख 55 हजार 707 रुपए फसल बीमा क्लेम का घोटाला कर लिया। इसमें एक बात ये भी सामने आई कि जिन व्यक्तियों के नाम जमीन नहीं है। उनके पास नाम मात्र की जमीन है, उनका भी मिलीभगत कर बीमा कर दिया गया। मलसीससर जीएसएस के व्यवस्थापक दुलीचन्द ने लाभार्थी किसानों से मिलीभगत कर फर्जी बीमा क्लेम हासिल कर लिया। जिन व्यक्तियों ने खरीफ फसल 2020 में पीएनबी शाखा मलसीसर अथवा अन्य बैंकों से फसल बीमा करवाया है।
उन्हीं व्यक्तियों के नाम से उसी जमीन का उतने क्षेत्र का या क्षेत्र बढ़ाकर दुबारा तीन-तीन बार बीमा कर दिया। इसके साथ ही सहकारी समितियों से जुड़े कर्मचारियों के परिजनों के नाम पर भी फर्जी बीमा पॉलिसी जारी कर अनुचित लाभ उठा लिया। अब आरोपी व्यवस्थापक से पूछताछ कर उसे एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।