हादसे में गांव ख्याली निवासी समुद्र सिंह के पुत्र चैन सिंह तथा उसके पुत्र उदय भान सिंह एवं पुत्री मधु कंवर की मौत हो गई। घटना के बाद चैन सिंह की पत्नी की तो दुनिया ही उजड़ गई घटना को लेकर लोगों ने दिन भर सोशल मीडिया पर पीडि़त परिवार को सांत्वना देने व मृतकों की आत्मा शांति की प्रार्थना करने में जुटे थे। सड़क दुर्घटना में पवन सिंह घायल हो गए जबकि उसका पुत्र प्रवीण सिंह एवं पत्नी मंजू कंवर की मौत हो गई।
सबसे बड़ा था चैन सिंह ग्रामीणों ने बताया कि समुद्र सिंह ने खेती-बाड़ी कर अपने तीन पुत्रों को पाल पोसकर आत्मनिर्भर बनाया था। समुद्र सिंह के परिवार में बड़ा पुत्र चैन सिंह जो कि जयपुर में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है जबकि दूसरा पवन सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है, जो जयपुर में एक निजी अस्पताल में गार्ड की नौकरी करता है। जबकि तीसरा पुत्र किशोर सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है। चैन सिंह और पवन सिंह दोनों भाई जयपुर में रहते हैं।
घर में था खुशियों का माहौल दोनों भाई अपने परिवार और बच्चों को लेकर गुरुवार रात्रि को जयपुर से जोधपुर के पास स्थित अपनी कुलदेवी माता नागणेची माता के दर्शन के लिए जा रहे थे अल सुबह पुलिस थाना बिलाड़ा के गांव झुरली फं टा नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो एक ट्रक चालक ने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए उनकी जीप को टक्कर मार दी। जिसके कारण जीप में सवार पवन सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह और उनकी पत्नी मंजू कंवर, चैन सिंह के पुत्र उदयभान सिंह और पुत्री मधु कंवर तथा परिवार की ही विरेंद्र सिंह की छह वर्षीय पुत्री दर्पण कंवर की मौके पर मौत हो गई। उपचार के दौरान चेन सिंह ने दम तोड़ दिया। पवन सिंह और चैन सिंह की पत्नी संजू कंवर, विजय सिंह गंभीर घायल हो गए। एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद गांव ख्याली ही नहीं बल्कि आसपास के गांव में भी शोक की लहर छा गई है। वहीं उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल तथा बसपा नेता मनोज न्यांगली गांव में पहुंचकर पीडि़त परिवार को सांत्वना दी। घटना के बाद गांव का हर व्यक्ति मायूस नजर आ रहा था।