churu accident: चूरू जिले में पिछले साल 11 माह में 300 अपनों को खोया
चुरूPublished: Jan 08, 2023 01:03:22 pm
ये हालत जब है जबकि पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की ओर से सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया है।


churu accident: चूरू जिले में पिछले साल 11 माह में 300 को अपनों को खोया
मनीष मिश्रा चूरू. यातायात नियमों की अनदेखी जेब पर भारी पड़ रही तो जिंदगी भी छीन रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो गत साल नवम्बर माह तक जिले में यातायात नियम तोडऩे वाले करीब 64 हजार वाहन चालकों के चालान काटकर चार करोड़ 60 लाख 27 हजार 600 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई। ये जुर्माना राशि इस अवधि में वर्ष 2021 के मुकाबले 2 करोड 55 लाख अधिक रही है, वहीं वर्ष 2021 के मुकाबले गत वर्ष नवम्बर माह तक चालानों की संख्या भी दस हजार अधिक दर्ज की गई है। दूसरी तरफ चिंताजनक पहलू यह भी है कि नवम्बर 2022 के अंत तक जिले में हुए विभिन्न सड़क हादसों में 300 लोगों ने जान भी गंवाई है। यानि की इस अवधि में प्रतिमाह सड़क हादसों में 27 लोगों की जान गई। जो कि वर्ष 2021 की तुलना में अधिक रहे हैं। ये हालत जब है जबकि पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद की ओर से सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, पम्पलेट बांटकर जागरूक किया गया है।