चुरूPublished: Sep 17, 2023 06:17:12 pm
Kamlesh Sharma
गांव लंबोर बड़ी निवासी भारतीय सेना का जवान योगेश जणावा (28) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। करीब 9 वर्ष पहले भारतीय सेना में भर्ती हुआ योगेश वर्तमान में हवालदार के पद पर थे।
सादुलपुर (चूरू)। गांव लंबोर बड़ी निवासी भारतीय सेना का जवान योगेश जणावा (28) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। करीब 9 वर्ष पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए योगेश वर्तमान में हवालदार के पद पर थे। वह 18 केवलारी आर्म्ड 14, राष्ट्रीय राइफल में डेपुटेशन पर जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। अभी शहीद की पार्थिव देह उसके गांव नहीं पहुंची है।