स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक चूरू ब्लॉक में 61, तारानगर में 15, सरदारशहर में 37, सुजानगढ़ में 20, रतनगढ़ में 20, सालासर 9, सांडवा 12, बीदासर में पांच व सादुलपुर में पांच रोगी मिले है। इसके अलावा छह रोगी दूसरे जिलों के हैं। पॉजिटिव केस में सुजानगढ़ की एक वर्षीय बालिका, चूरू पुलिस लाइन का छह वर्षीय बालक व तारानगर ब्लॉक का दस वर्षीय बालक भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 40, 19 से 40 आयु वर्ग के 103 व 48 से अधिक आयु वर्ग के 48 जने शामिल हैं। डॉ. पुकार ने बताया कि पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। साथ ही पॉजिटिव व्यक्तियों की केस हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में बैड सहित सभी व्यवस्थाएं की हुई है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 529 पहुंच गई है।
टीमें ले रही है सैम्पल
चूरू ब्लॉक कोविड प्रभारी अहसान गौरी ने बताया कि ब्लॉक में टीमों की ओर से लगातार सैम्पलिंग की जा रही है। प्रतिदिन शहर व गांवों में टीमों को भेजकर सैम्पल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा डीबी अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर टीमें नियमित रूप से सैम्पल ले रही है। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशियल डिस्टेंस बरतने की हिदायत दी जा रही है। डॉ. गौरी ने बताया कि रविवार को चूरू ब्लॉक में कुल 225 सैम्पल लिए गए। जिसमें रेलवे स्टेशन पर 170, राजकीय भरतिया अस्पताल में 19, महिला थाना 10, भाईजी चौक 4 व 22 सैम्पल अन्य जगहों से लिए गए हैं।
चूरू ब्लॉक कोविड प्रभारी अहसान गौरी ने बताया कि ब्लॉक में टीमों की ओर से लगातार सैम्पलिंग की जा रही है। प्रतिदिन शहर व गांवों में टीमों को भेजकर सैम्पल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा डीबी अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर टीमें नियमित रूप से सैम्पल ले रही है। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क लगाने, सोशियल डिस्टेंस बरतने की हिदायत दी जा रही है। डॉ. गौरी ने बताया कि रविवार को चूरू ब्लॉक में कुल 225 सैम्पल लिए गए। जिसमें रेलवे स्टेशन पर 170, राजकीय भरतिया अस्पताल में 19, महिला थाना 10, भाईजी चौक 4 व 22 सैम्पल अन्य जगहों से लिए गए हैं।