scriptसफाई व दवा छिड़काव में भेदभाव का आरोप | churu corona virus news | Patrika News

सफाई व दवा छिड़काव में भेदभाव का आरोप

locationचुरूPublished: Apr 02, 2020 09:22:53 pm

Submitted by:

manish mishra

सादुलपुर. सैनेटाइजर का छिड़काव शुरू करने की मांग की है।

सफाई व दवा छिड़काव में भेदभाव का आरोप

सफाई व दवा छिड़काव में भेदभाव का आरोप,सफाई व दवा छिड़काव में भेदभाव का आरोप

सादुलपुर. नगरपालिका के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जगदीश बैरासरिया एवं पार्षदों ने शहर में बिगड़ती हुई सफाई व्यवस्था पर रोष जताया है तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समूचे शहर में विशेष सफाई अभियान शुुरू करने के साथ-साथ कोरोना वायरस जैसी महामारी से निबटने के लिए शहर में सभी वार्डों में सैनेटाइजर का छिड़काव शुरू करने की मांग की है। इसके अलावा सरकार के आदेशों के बाद भी नगरपालिका प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों में राशन वितरण नहीं किए जाने पर भी नाराजगी जताई। पालिकाध्यक्ष सहित पार्षद ज्योती कुमारी, अमित कुमार नायक, चिरंजीलाल, सुमन देवी, रामबाबू, राजेन्द्र पटीर, महेन्द्र दिनोदिया आदि ने ज्ञापन में बताया कि षहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। साफ-सफाई व दवा छिड़काव में भेदभाव करने का आरोप लगाया गया।एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के आदेषानुसार प्रत्येक गरीब जरुरतमंद को बिना कोई दस्तावेज दिखाए निर्धारित राशन सामग्री नि:शुल्क वितरित किए जाने के आदेश दिए थे। लेकिन आदेशों की पालना नहीं होने का आरोप लगाया। गांव सूरतपुरा में ग्राम विकास अधिकारी कुलदीपसिंह राघव की प्रेरणा से ग्रामीणों ने हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया है। राजीव गांधी सेवा केंद्र, मंदिर, दुकानों, घरों में छिड़काव किया गया। राघव ने सरकार के आदेशों की पालना की आवश्यकता जताई। वहीं गांव सुलखणिया छोटा में पंचायत समिति सदस्य धर्मवीर की प्रेरणा से हाइपो क्लाराइट का छिड़काव किया गया।गांव हरपालू कूबड़ी, रड़वा, लंबोर छोटी, लंबोर छिंपीयान में सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम मीणा ने सैनेटाइजर का छिड़काव करवाया। जनवादी नोजवान सभा की ओर से गांव जैतपुरा दवा छिड़की। गांव नवां में समाजसेवी राजेश कुमार ने बाइक पर स्पीकर लगाकर घरों में रहने की सलाह दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो