scriptघर पहुंचा तो घर देखकर रह गया दंग | churu crime news | Patrika News

घर पहुंचा तो घर देखकर रह गया दंग

locationचुरूPublished: May 04, 2020 09:43:31 pm

Submitted by:

manish mishra

चूरू. पुलिस ने मौका मुआयना किया।

घर पहुंचा तो घर देखकर रह गया दंग

घर पहुंचा तो घर देखकर रह गया दंग,घर पहुंचा तो घर देखकर रह गया दंग

चूरू. लॉकडाउन के कारण कई दूसरे जिलों में अटक गए, पीछे से सूने मकान की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहा। जिसका चोरों ने जिले में पूरा फायदा उठाया। ऐसा ही मामला शहर के वार्ड 26 में हुआ। जहां सूने मकान से चोर नकदी सहित आठ लाख का सामान चुराकर ले गए। करीब दो दिन पहले प्रशासन की इजाजत मिलने के बाद मकान मालिक पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना लगने पर कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया।पीडि़त निजी स्कूल संचालक वार्ड 26 निवासी खुर्शीद गौरी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले परिवार को लेकर जयपुर गया था। इस दौरान लॉकडाउन की घोषणा होने पर अटक गया। प्रशासन की इजाजत से तीन मई को वापस घर लौटा तो कमरों के दरवाजे खुले हुए थे, अलमारी व बक्सों के ताले टूटे हुए थे, सामान बिखरा हुआ था। पीडि़त ने बताया कि अलमारी में रखे 90 हजार नकद व सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल करीब आठ लाख रुपए का सामान चुराकर ले गया। ऐसा माना जा रहा है कि चोर मकान से सटे बाड़े के रास्ते छत पर चढ़कर अन्दर घुसे। साथ ही उन्हें पीडि़त के जयपुर में फंसे होने की जानकारी थी।ताले तोडऩे के बजाय काटे चोरी की घटनाओं में अक्सर ताले तोडऩे की बात सामने आती है, लेकिन पीडि़त के कमरों में ताले तोडऩे के बजाय काटे गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि चोर ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी को देखकर छोड़ गया। ऐसे में अंदाज लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाला सोने-चांदी का पारखी है।लॉकडाउन में बढ़ी जिले में चोरियां कोरोना संक्रमणकाल के दौरान बात करें तो लॉकडाउन के चलते पुलिस की सख्ती के कारण जिले में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलात्कार सहित संगीन अपराधों में कमी दर्ज की गई। लेकिन मार्च 2019 के मुकाबले इस वर्ष मार्च माह में चोरियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो