scriptcrime news सरसों के बीच उगा दी नशे की फसल | churu doao post and afim news | Patrika News
चुरू

crime news सरसों के बीच उगा दी नशे की फसल

लाडनूं . नेतृत्व में कार्रवाई की।

चुरूMar 13, 2020 / 10:12 pm

manish mishra

crime news सरसों के बीच उगा दी नशे की फसल

crime news सरसों के बीच उगा दी नशे की फसल

लाडनूं . गांव बल्दू में एक किसान ने चकमा देने के लिए सरसों के बीच में नशे की खेती कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो अफीम व डोडा की फसल बोई हुई मिली, ये देखकर चौंक गई। स्थानीय पुलिस ने नागौर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक के निर्देशानुसार डीडवाना सीईओ गणेशाराम के नेतृत्व में कार्रवाई की।पुलिस को गांव बल्दू स्थित खेत में अफीम व डोडा की खेती होने की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची दुर्गाराम पुत्र गोपाल राम जाट उम्र 20 साल निवासी बल्दू को खेत में फसल की रखवाली करते हुए मिला, जिसे गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस के आने की सूचना लगने पर खेत मालिक फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 8 क्विंटल 60 किलोग्राम अफीम, डोडा के पौधों को उखाड़ कर थाने में रखवाए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नशे को तस्कर को सप्लाई करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई। कार्रवाई में लाडनूं थाना अधिकारी मुकुट बिहारी मीणा, एचसी कृष्णचंद्र, कांस्टेबल बंसीलाल, गोपाल राम, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र , जलसिह व चालक मांगीलाल मौजूद थे। कूटरचित दस्तावेज बनाकर कृषि भूमि हड़पने का आरोप सादुलपुर. बहन ने भाई के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज बनाकर कृषि भूमि को हड़पने के आरोप लगाया है।सिधमुख थानाधिकारी धर्मवीरसिंह ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद थानान्तर्गत गांव भट्टूकला निवासी लालचंद पुत्री धोला देवी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसके पिता लालचंद के खातेदारी की कृषि भूमि धानोठी छोटी तहसील सादुलपुर में स्थित है तथा वर्तमान में राजस्व रिकॉर्ड में चली आ रही है।जिसमें वारिसान होने के कारण हिस्सा बराबर की खातेदारी एवं काश्तकार है। आरोपी प्रतापसिंह, मनीराम निवासी धानोठी छोटी, रामकुमार जगदीष पत्नी चिडिय़ा जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ने उसके हिस्से की कृशि भूमि को हड़पने की नियत से गलत कुर्सीनामा पेश कर उसका व उसकी अन्य बहनों की हिस्सेदारी नहीं बनाकर बिना किसी जानकारी दिए हलका पटवारी, गिरदावर व सरपंच से मिलीभगत कर नामांतरणकरण आठ जुलाई 1998 को अपने अकेलों के हक में दर्ज करवा लिया। जबकि पिता की मृत्यु के बाद विधि के अनुसार उसकी माता व पांच लड़के व तीन लड़कियों के नाम दर्ज होने चाहिए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो