scriptफायर बिग्रेड में पानी खत्म, युवाओं ने बुझाई आग, बचाया गोवंश | churu fire news | Patrika News

फायर बिग्रेड में पानी खत्म, युवाओं ने बुझाई आग, बचाया गोवंश

locationचुरूPublished: Feb 16, 2020 04:10:05 pm

Submitted by:

manish mishra

सादुलपुर. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

फायर बिग्रेड में पानी खत्म, युवाओं ने बुझाई आग, बचाया गोवंश

फायर बिग्रेड में पानी खत्म, युवाओं ने बुझाई आग, बचाया गोवंश

सादुलपुर. गांव सेउवा में स्थित गोशाला में बिजली शॉर्ट सर्किट के चलते शाम को आग लग गई। जिसके कारण गांव में अफरा-तफरी-सी मच गई। आग के कारण लगभग सौ क्विंटल चारा जलकर राख हो गया। युवकों ने गोवंश को बचाने के साथ आग को काबू पाया। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद ने बताया कि विद्युत लाइनों के भिडऩे से संभवत: शॉर्ट सर्किट हुआ।ऐसे में पशुचारे में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर तारानगर से फायर ब्रिगेड पहुंची। लेकिन कम पानी होने के कारण आग पर पूरी तरफ से काबू नहीं पाया जा सका। वहीं आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक सादुलपुर से भी फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी थी। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया तथा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया कि लगी आग के कारण समय पर ग्रामीणों एवं युवकों की मदद से काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो