scriptकेसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारै देश… | churu lohiya college | Patrika News

केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारै देश…

locationचुरूPublished: Jan 24, 2018 11:20:00 pm

Submitted by:

Rakesh gotam

फिजां में गूंजती राजस्थानी लोकगीतों व फिल्मी गीतों की स्वरलहरियां, तालियों से गूंजता पांडाल और झूमते दर्शक दीर्धा में बैठे विद्यार्थी।

churu lohiya college
चूरू

फिजां में गूंजती राजस्थानी लोकगीतों व फिल्मी गीतों की स्वरलहरियां, तालियों से गूंजता पांडाल और झूमते दर्शक दीर्धा में बैठे विद्यार्थी।
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक महोत्सव सरगम में दूसरे दिन बुधवार को कुछ ऐसा ही माहौल रहा। महोत्सव की शुरुआत कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य परमेश्वरलाल, लोहिया कॉलेज की प्राचार्य मधुरिमा भारद्वाज व छात्रसंघ परामर्शदाता दिलीप सिंह पूनिया ने की। इस मौके पर राजस्थानी लोकगीत गायन, मूकाभिनय, लघु नाटक, डा. जेबी खान के संयोजन में अन्त्याक्षरी आदि प्रतियोगिताएं हुई। असम की कला संस्कृति को प्रतिध्वनित करती प्रस्तुतियों के रूप में विजय देवड़ा ने दिल हूम-हूम करे व छात्राओं ने असम के लोकनृत्य बीहू की प्रस्तुति दी। मीडिया प्रभारी डा. ईए हैदरी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अंतिम दिन गुरुवार को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में डा. एसडी सोनी ने आभार जताया। संचालन डा. शालिनी हेमकार व शांतनु डाबी ने किया। कमलसिंह कोठारी, प्रशान्त शर्मा, एएल कुल्हरी, डा. सरोज हारित, रूपा शेखावत, मधु चौधरी, रविंद्र बुडानिया, एनके शर्मा, वीके वर्मा, महेंद्र खारडिय़ा, वीना डेनवाल व विपिन मंडार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व उपाध्यक्ष मनजीत सिंह मीणा के साथ महाविद्यालय की विभिन्न समितियों के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

ये रहे अव्वल


प्राचार्य मधुरिमा भारद्वाज ने बताया कि राजस्थानी लोकगीत गायन में सलीम खान प्रथम व पुष्पेंद्र शर्मा द्वितीय रहे। लघुनाटक प्रतियोगिता में मोनिका सैनी समूह प्रथम व पुष्पा पूनिया समूह द्वितीय, अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम भारत की शान ग्रुप के इमरान खान व उषा शेखावत, दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चूरू की आन व कॉलेज का मान रहे। युगल गायन मिश्रित में अंकुशा बुंदेला व अरुण प्रजापत प्रथम तथा पुष्पेंद्र शर्मा व पायल चोटिया द्वितीय, समूह नृत्य में मुकेश नायक ग्रुप प्रथम व कमलेश सारस्वत ग्रुप द्वितीय, मूकाभिनय में पुष्पा पूनिया प्रथम व डिंपल नाहटा द्वितीय रही। समारोह का समापन गुरुवार को होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो