scriptChuru Lok Sabha Election Result Live : भाजपा के राहुल कस्वां ने दर्ज कराई जीत, कांग्रेस के मंडेलिया को भारी मतों से हराया | churu-lok-sabha-election-result-live Update | Patrika News

Churu Lok Sabha Election Result Live : भाजपा के राहुल कस्वां ने दर्ज कराई जीत, कांग्रेस के मंडेलिया को भारी मतों से हराया

locationचुरूPublished: May 23, 2019 02:43:58 pm

Submitted by:

abdul bari

लोकसभा चुनाव मतगणना के पहले राउंड में लीड करने के बाद बीजेपी के राहुल कसवान दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे थे।
 

churu

Churu Lok Sabha Election Result Live : भाजपा के राहुल कस्वां ने दर्ज ​कराई जीत, कांग्रेस के मंडेलिया को भारी मतों से हराया

चूरू। Churu Lok sabha Elections Result : लोकसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। चूरू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के राहुल कस्वां ने कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया से भारी मतों से हरा दिया है। जानकारी के मुताबिक राहुल कस्वां ने 329456 मतों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 457177 वोट मिले हैं। जबकि राहुल कस्वां 786573 मत मिले हैं। लोकसभा चुनाव मतगणना के पहले राउंड में लीड करने के बाद बीजेपी के राहुल कसवान दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे थे।
इधर, राजस्थान के भीलवाड़ा से भाजपा विधायक सुभाष बहेड़िया अब तक की सबसे बड़ी चुनाव जीत की ओर बढ़ रहे हैं। अब तक हुई काउंटिंग में बहेड़िया अपने नज़दीकी प्रतिद्वंदी से 6 लाख से भी ज़्यादा वोटों से आगे बढ़ गए हैं। संभावित जीत का ये फासला 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वडोदरा सीट से जीत के अंतर से भी ज़्यादा है। गौरतलब है कि भीलवाड़ा में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिय़ा व कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के बीच है।

बहेड़िया ने पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ा

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा सीट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। तब उन्होंने कांग्रेस के मधुसुदन मिस्त्री को 5,70, 128 वोटों से हराया था। मोदी को 8,45,464 लाख वोट मिले थे। मधुसुदन मिस्त्री को 2,75,336 मिले थे।

वहीं सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे के नाम है। 2014 के लोकसभा के बीड उप चुनाव में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मुंडे ने 6 लाख 96 हज़ार 321 मतों से जीत हासिल की थी। सबसे ज्यादा वोटों से जीत के मामले में प्रीतम मुंडे के अलावा सीपीआई-एम के नेता स्वर्गीय अनिल बसु, पूर्व पीएम स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव और लोजपा के रामविलास पासवान भी शामिल हैं। ऐसे में अब राजस्थान के बहेड़िया दूसरी बड़ी जीत के अंतर से जीतने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो