scriptchuru patrika news | बड़ी-बड़ी कंपनियों के गीजर को देशी जुगाड़ दे रहा है टक्कर | Patrika News

बड़ी-बड़ी कंपनियों के गीजर को देशी जुगाड़ दे रहा है टक्कर

locationचुरूPublished: Nov 22, 2022 12:05:51 pm

Submitted by:

manish mishra

पंजाब के सरदूलगढ कस्बे में लोहे की चद्दर से बने पानी गर्म करने के हमाम (जुगाड़ या स्वदेशी तकनीक से बनाया गया घरेलू गीजर)। सोमवार को टैम्पो में सैंकड़ों हमाम भरकर साहवा आए।

बड़ी-बड़ी कंपनियों के गीजर को देशी जुगाड़ दे रहा है टक्कर
बड़ी-बड़ी कंपनियों के गीजर को देशी जुगाड़ दे रहा है टक्कर
चूरू. सर्दी की आहट शुरू होते ही पानी गरम करने के लिए जहां देशी-विदेशी इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों के गीजर एवं हीटर रॉड आदि बाजार में नजर आने लगे हैं। वहीं इन महंगे इलैक्ट्रानिक सामान से निजात दिलाने वाले स्वदेशी तकनीक से बने हमाम बेचने वाले भी बाजार में दिखाई देने लगे हैं। गीजर, हीटर रॉड का खर्चा नहीं उठा पाने वाले, बिजली की सुविधा से वंचित या फिर कुछ अनावश्यक खर्चे से बचने वाले लोग अपने खेत खलियानों और गोबर के उपलों आदि के ईंधन से काम चलाने वाले लोगों की पहली पसंद हैं। पंजाब के सरदूलगढ कस्बे में लोहे की चद्दर से बने पानी गर्म करने के हमाम (जुगाड़ या स्वदेशी तकनीक से बनाया गया घरेलू गीजर)। सोमवार को टैम्पो में सैंकड़ों हमाम भरकर साहवा आए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.