इस अवसर पर उप प्रधान केसरी शर्मा, पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी, कांग्रेस नगरध्यक्ष महावीर माली, जितेन्द्रसिंह राजवी, बनवारीलाल जांगिड़, जगदीशप्रसाद जैसनसरिया आदि ने रेल अधिकारियों का स्वागत किया तथा विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दुलरासर की सरपंच विद्या पारीक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दुलरासर गांव में अण्डर ब्रिज बनाने की मांग की।
चूरू, सादुलपुर में रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.के. शर्मा निरीक्षण दौरे के अंतर्गत शुक्रवार को निकटवर्ती सुरतपुरा जंक्शन पहुंचे शाम पांच बजे लगभग हिसार से सूरतपुरा पहुचे तथा उनके साथ बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव भी थे। सीआरएस ने हिसार से सुरतपुरा तक के रेलवे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। बीकानेर मंडल के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सीआरएस ने अभी निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने का कोई संभावना नहीं है ।
इस अवसर पर सीनियर डीईएनसी एमएम उपाध्याय, हिसार आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त एम.के. शर्मा, निरीक्षक बीरबल कुमार के अलावा सादुलपुर के सीएमआई सुनील कुमार, सुरतपुरा जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र मीणा स्टेशन मास्टर अनिल कुमार हिसार टीआई शशीकुमार लोहान सादुलपुर एसएस मूलचंद सहित सिरसा हरियाणा के टीआई एडीएन सादुलपुर तथा आई डब्लू सादुलपुर आदि उपिस्थत रहे।