scriptनौनिहालों के टीकाकरण में 33 जिलों में चूरू 34 वें स्थान पर | Churu ranked 34th out of 33 districts in vaccination of infants | Patrika News

नौनिहालों के टीकाकरण में 33 जिलों में चूरू 34 वें स्थान पर

locationचुरूPublished: Oct 28, 2021 10:22:15 am

Submitted by:

Madhusudan Sharma

कोरोना वैक्सीनेशन में जिले ने भले ही अपनी स्थिति सुधार ली हो लेकिन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण में चूरू जिला पिछड़ गया है। चूरू जिला 33 जिलों में 34वें नंबर पर है।

नौनिहालों के टीकाकरण में 33 जिलों में चूरू 34 वें स्थान पर

नौनिहालों के टीकाकरण में 33 जिलों में चूरू 34 वें स्थान पर

मधुसूदन शर्मा
चूरू. कोरोना वैक्सीनेशन में जिले ने भले ही अपनी स्थिति सुधार ली हो लेकिन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण में चूरू जिला पिछड़ गया है। चूरू जिला 33 जिलों में 34वें नंबर पर है। चूरू की ये स्थिति बेहद चिंताजनक है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने गत दिनों रैंकिंग जारी की थी। जिसमें चूरू बहुत ही कमजोर स्थिति में सामने आया है। ये रैंक सितंबर माह की है। जिसमें हम पिछड़ गए हैं। यही नहीं जयपुर द्वितीय भी चूरू जिले के बराबर ही है। जानकारी अनुसार छह माह में चूरू को 25037 का लक्ष्य दिया था। जिसमें 19429 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में पिछडऩे का कारण ये बताया जा रहा है कि वर्ष 2021 में अप्रेल, मई व जून माह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भेंट चढ़ गए। जिनमें टीकाकरण बेहद कम संख्या में हो पाए हैं। चूरू जिले के पड़ौसी जिलों की बात करें तो यहां पर टीकाकरण चूरू से बेहतर हुआ है। इसमें हनुमानगढ़ 10 वें नंबर, नागौर 19वें नंबर, बीकानेर 21वें नंबर, श्रीगंगानगर 26 वें नंबर, सीकर 27 वें नंबर व झुंझुनूं 28वें नंबर पर है।
कई माह से इसी रैंक पर बरकरार है चूरू
बच्चों के टीकाकरण में पिछडऩे को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी चिंतित है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो चूरू जिला टीकाकरण के मामले में कई माह से इसी रैंक पर बरकरार है। इसके पीछे कारण क्या है। ये जानने का प्रयास भी किया जा रहा है।
अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण में पिछडऩे के कारण को लेकर जिले के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है। गत एक माह में चूरू क्यों पिछड़ा इसको लेकर भी विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। कमजोर स्थिति वाले क्षेत्रों की स्थिति का पता करवाकर वहां काम किया जाएगा। जिले के कई ब्लॉक की तो स्थिति ये है कि विभागीय स्तर पर टीकाकरण के दिए टार्गेट ज्यादा है। लेकिन उसके अनुरुप बच्चे यहां नहीं है। ऐसे में किसी प्रकार काम किया जाए।
इतनी गिरावट दर्ज
प्रदेश के 33 जिलों की बात करें तो टीकाकरण के क्षेत्र में वृद्धि में गिरावट दर्ज की गई है। इनमें बांसवाड़ा में -4.3, भरतपुर -9.8, बीकानेर-1.7, चित्तौडगढ़़ -7.8, चूरू -5.3, धौलपुर -2 प्रतिशत की गिरावट टीकाकरण में दर्ज की गई है। इसी प्रकार जैसलमेर में -2.3, झालावाड़ में-0.9, झुंझुनंू में -7.3, करौली -6,कोटो-0.9, नागौर -2.3, प्रतापगढ़-1.3, राजसमंद में -3.9 और सीकर में टीकाकरण में -4.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इन जिलों के लिए बेहद ही चिंता का विषय है। अब इन जिलों के विभागीय अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे।
राजगढ़ सबसे कमजोर
जिले में एक साल से कम बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में राजगढ़ सबसे कमजोर स्थिति में है। यहां पर 67.4 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है। जबकि सबसे बेहतर स्थिति में सुजानगढ़, दूसरे नंबर पर रतनगढ़ और तीसरे नंबर पर चूरू ब्लॉक है।
ब्लॉकवार स्थिति
ब्लॉक टीकाकरण
चूरू 75.81
राजगढ़ 67.4
सरदारशहर 83.94
तारानगर 73.1
सुजानगढ़ 88.5
रतनगढ़ 77.9
प्रदेश के जिलों में रैकिंग प्रतिशत में
जिला उपलब्धि रैंक
डंूगरपुर 98.72 01
उदयपुर 97.99 02
बांसवाड़ा 96.08 03
पाली 95.72 04
सिरोही 95.7 05
बाड़मेर 93.53 06
अजमेर 93.48 07
धौलपुर 92.71 08
जालौर 90.37 09
हनुमानगढ़ 90.15 10
स.माधोपुर 90.1 11
राजसमंद 89.88 12
भीलवाड़ा 88.83 13
टोंक 88.14 14
प्रतापगढ़ 87.9 15
बूंदी 86.57 16
झालावाड़ 86.17 17
जिला उपलब्धि रैंक
करौली 85.91 18
नागौर 85.66 19
बारां 85.14 20
बीकानेर 85.13 21
अलवर 84.6 22
जैसलमेर 83.83 23
कोटा 83.41 24
दौसा 82.98 25
गंगानगर 82.58 26
सीकर 82.3 27
झुंझुनूं 81.78 28
चित्तौडगढ़ 81.42 29
जोधपुर 81.33 30
जयपुर प्रथम 80.74 31
भरतपुर 79.55 32
जयपुर द्वितीय 77.91 33
चूरू 77.6 34


&चूरू की 34वीं रैंक आना चिंता का विषय है। इसके लिए संबंधित ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है कि कहां और किस प्रकार की कमी रही है। विभागीय स्तर पर स्थिति को और अधिक सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। -डा.विश्वास मथुरिया, आरसीएचओ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो