scriptचूरू का परीक्षा परिणाम 99.74 प्रतिशत रहा | Churu's exam result was 99.74 percent | Patrika News

चूरू का परीक्षा परिणाम 99.74 प्रतिशत रहा

locationचुरूPublished: Jul 31, 2021 01:19:10 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 99.74 प्रतिशत रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 17.93 प्रतिशत ज्यादा है।

चूरू का परीक्षा परिणाम 99.74 प्रतिशत रहा

चूरू का परीक्षा परिणाम 99.74 प्रतिशत रहा

चूरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 99.74 प्रतिशत रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 17.93 प्रतिशत ज्यादा है। वर्ष 2020 में कुल 42 हजार 704 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे। जानकारी के अनुसार दसवीं में 45 हजार 270 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए। इसमें 26227 लड़के और 19143 लड़कियां शामिल है। इनमें से 26 हजार 207 लड़के और 19140 लड़कियां परीक्षा में बैठीं। लड़को में 25 हजार 486 प्रथम श्रेणी, 644 द्वितीय और दो विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए। इसी प्रकार लड़कियों में 18 हजार 824 प्रथम, द्वितीय श्रेणी से 270 और तृतीय श्रेणी से एक छात्रा उत्तीर्ण हुई। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 99.71 और लड़कियों का 99.76 रहा है। चूरू जिले में 44 हजार 310 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णहुए। द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 914 है। जबकि तीन विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। गौरतलब है कि इस साल 10वीं बोर्ड में चूरू जिले में 45 हजार 347 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
इस तरह किया अंकों का निर्धारण
कक्षा 10वीं के माक्र्स का निर्धारण 8 वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटर असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 8 वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 प्रतिशत, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 प्रतिशत और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 प्रतिशत वेटेज दिया है। कक्षा 10वीं में माक्र्स का निर्धारण विद्यालय विषय समिति की ओर से किया गया है। समिति ने वर्तमान सत्र में स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थी की भागीदारी व प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए हैं। सत्रांक का अंकभार पहले के सालों की तरह 20 प्रतिशत है। ऐसे में स्कूल के पास 10 वीं में 30 अंक (10 अंक प्रोजेक्ट से और 20 अंक सत्रांक के) देने का जिम्मा है। जैसे ही शाम चार बजे परिणाम घोषित हुआ। विद्यार्थी झूम उठे। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सोशल मीडिया पर बधाई देने का तांता लग गया। जिले में होनहारों ने 99 प्रतिशत तक अंक हासिल किए।

ट्रेंडिंग वीडियो